उत्तराखण्डउधम सिंह नगरकुमाऊं,

उत्तराखंड- यहाँ पुलिस की बदमाशो से मुठभेड़, जवाबी फायरिंग में तीन बदमाश घायल

  • 04 महीने में यूएसनगर पुलिस 115 बदमाशों का कर चुकी 1 एनकाउंटर, दहशत
  • लूट, मो और नशा तस्करी के आरोपियों को पकड़ने का दावा
  • सितारगंज लूट में शामिल थे हल्द्वानी के तीन बदमाश

ऊधमसिंहनगर जिले में 24 घंटे के भीतर सितारगंज, किच्छा और नानकमत्ता में हुई तीन अलग-अलग पुलिस मुठभेड़ में तीन बदमाशों के पांव में गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस का कहना है कि तीनों बदमाश क्रमशः व्यापारी से लूट, गो तस्करी और नशा तस्करी के मामले में वांछित थे। संयोग की बात रही कि तीन बदमाशों को गोली उन्ही के क्षेत्रों में लगी जहां पर वे वांछित थे। करीब चार महीने में जिले में 15 मुठभेड़ों से बदमाशों में दहशत है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून-(बड़ी खबर) UKSSSC ने जारी किया भर्ती का कैलेंडर, देखें पूरी डिटेल

 

सितारगंज पुलिस के अनुसार सोमवार रात सिडकुल रोड में चेकिंग के दौरान हल्द्वानी से आ रहा एक बाइक सवार पुलिस को देखकर भागने लगा था। खुद को घिरता देख आरोपी ने पुलिस पर फायर किए, जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में भी गोली लग गई। आरोपी ने अपना नाम विकास पाल उर्फ विक्की उर्फ मुर्गा निवासी बिहारी कालोनी, ओपन यूनिवर्सिटी के पीछे हल्द्वानी बताया। वही आरोपी ने कबूल किया कि सितारगंज में बीती एक फरवरी की सुबह अस्पताल के पास दुकानदार को घायल कर लूट की वारदात में वह शामिल था, उसके साथ हल्द्वानी के दो साथी रोहित पाल निवासी फूलचौड़ और चेतन निवासी हरिपुर नमन सिंह भी शामिल थे। पुलिस ने विकास के पास से तमंचा, कारतूस, लूट का मोबाइल और नगदी जब्त की है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड - यहाँ प्रदेश के कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने उद्यान विभाग की समीक्षा बैठक करते हुए कहा कि राज्य में सेब की खेती और कीवी मिशन को बढ़ावा देने की बात की, पढ़े पूरी खबर।

 

दूसरी मुठभेड़ मंगलवार दोपहर किच्छा में हुई। यहां दस हजार के ईनामी फरार गौतस्कर शकील अहमद पुत्र सलीम अहमद, निवासी ग्राम सहदौरा पुलभट्टा की घेराबंदी को पहुंची। पुलिस पर आरोपी ने 315 बोर के देशी तमंचे से दो राउंड फायर किए। पुलिस की जवाबी फायरिंग में आरोपी के बाएं पैर में गोली लगी। घायल आरोपी को सीएचसी में भर्ती कराया गया है, जहां से उसे जिला अस्पताल रुद्रपुर रेफर कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून - आचार संहिता लागू, 25 जनवरी को होगी मतगणना, कार्यक्र

 

 

तीसरी मुठभेड़ में मंगलवार सुबह नानकमत्ता में हुई। यहां बिना नंबर की बाइक पर सवार तस्कर ने पीछा कर रही पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में भूपेंद्र सिंह उर्फ राजू पुत्र गुरदीप सिंह उर्फ बिल्लू निवासी गिधौर नानकमत्ता के दाहिने पैर में गोली लगी। तलाशी में तस्कर से पुलिस ने 260.81 ग्राम स्मैक बरामद की है।

 

एसओ नानकमत्ता उमेश कुमार ने बताया कि आरोपी भूपेंद्र के पास तमंचा, कारतूस बरामद कर उसकी बाइक को सीज कर दिया। उसे एसटीएच में भर्ती कराया गया है।