उत्तराखंड- यहाँ देर रात डिवाइडर से टकराई बाइक, दो अग्निवीर समेत तीन युवकों की मौत

- मंगलवार राजपुर रोड पर हुआ हादसा, मृतकों में दो अग्निवीर भी शामिल
- उत्तरकाशी के रहने वाले थे तीनों, राजपुर से घंटाघर की ओर से आ रहे थे बाइक पर
देहरादून न्यूज़- देर रात सिल्वर सिटी के पास हुए सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। मृतकों में दो युवक हाल में हुई सेना की अग्निवीर भर्ती में चयनित हुए थे।
पुलिस के मुताबिक, मंगलवार रात करीब सवा दो बजे तीनों युवक बाइक से राजपुर से घंटाघर की ओर आ रहे थे। राजपुर रोड पर सिल्वर सिटी माल के पास बाइक डिवाइडर से टकराकर गई। इस हादसे में बाइक सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
उपचार के दौरान एक युवक ने तोड़ दिया दम
तीनों को दून अस्पताल पहुंचाया गया। वहां उपचार के दौरान एक युवक ने दम तोड़ दिया। जबकि दूसरे की बुधवार दोपहर और तीसरे की मौत देर शाम को हुई।
सीओ डालनवाला अनुज आर्य ने बताया कि हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान आदित्य रावत (21) निवासी पुरोला, नवीन सिंह (20) निवासी नौगांव और मोहित रावत (21) निवासी पुरोला, उत्तरकाशी के रूप में हुई है। मोहित और आदित्य का चयन अग्निवीर में हुआ था। दोनों को जल्द ट्रेनिंग पर जाना था।
