उत्तराखण्डकुमाऊं,नैनीताल न्यूज़, nanital news,

जहरीली गर्लफ्रेंड: कोबरा सांप से डसवाकर बॉयफ्रेंड को दी थी खौफनाक मौत, जल्द ही ‘माही’ पर बनेगी वेब सीरीज

उत्तराखंड के साथ-साथ पूरे देश में चर्चित रहे कारोबारी अंकित चौहान की हत्या के मामले में वेब सीरीज बनने जा रही है। सांप से डसवाकर की गई हत्या के इस अनोखे मामले को लेकर मुंबई के एक डायरेक्टर ने एसएसपी पंकज भट्ट से संपर्क किया है। वे इस मामले पर वेब सीरीज बनाने की इच्छा जताते हुए पूरे घटनाक्रम की जानकारी मांगी।

हल्द्वानी में हुई ये घटना सांप से डसवाकर हत्या का तीसरा मामला रहा था। बीते 15 जुलाई को हल्द्वानी के तीनपानी में कारोबारी अंकित चौहान का शव कार में मिला था। जिसके पैर में सांप के डसने के निशान मिले थे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी -(बड़ी खबर) खनन वाहन स्वामियों ने पंचायत कर इन मुद्दों को लेकर आंदोलन जारी रखने का लिया निर्णय, पढ़े पूरी खबर

वही शक के आधार पर जांच हुई तो हत्या का मामला सामने आया पुलिस ने सपेरे रमेश नाथ को पड़कर मामले का खुलासा किया था।

वहीं पुलिस के अनुसार माही उर्फ डाली ने अपने बॉयफ्रेंड अंकित को सांप से डसवाकर उसकी हत्या कर दी थी। इसके बाद माही उसके साथी दीप कांडपाल नौकर राम अवतार उसकी पत्नी उषा को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। यह मामला पूरे देश में सुर्खियों में भी रहा था। माही भी एकाएक सोशल मीडिया में छा गई थी। अब यह कहानी मुंबई में फिल्मी दुनिया तक पहुंच चुकी है। जल्द ही इस पूरे मामले में वेब सीरीज बनने जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ युवक ने नाबालिग से दुष्कर्म कर बनाया उसका अश्‍लील वीडियो, अब कर रहा है ब्लैकमेल, रुपये ऐंठे और बनाया धर्मांतरण का दबाव।

पुस्तक और मैगजीन में भी छपेगी इस हत्याकांड की पूरी कहानी

माही और अंकित की प्रेम कहानी से दर्दनाक अंत तक का सफर जल्द ही पुस्तक और मैगजीन में छपने जा रहा है। इसमें एक किताब पुलिस से रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी लिखने जा रहे हैं। इसके अलावा यह घटनाक्रम बहुत पुरानी मैगजीन में भी छपने जा रहा है। पुस्तक और मैगजीन से जुड़े लोगों ने एसएसपी पंकज भट्ट से मुलाकात कर इस हत्याकांड का पूरा ब्योरा नोट कर लिया है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल- अब बैंक खाते लिंक नहीं होने पर भारत सरकार बंद कर सकती है वृद्धावस्था पेंशन

वहीं एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट ने बताया कि मेरे पास मुंबई से फोन आया था। फोन करने वाले ने खुद को वेब सीरीज का डायरेक्टर बताया है। उन्होंने अंकित हत्याकांड मामले की जानकारी पूछी और इसके बाद संबंधित व्यक्ति ने हल्द्वानी आकर मुलाकात करने की बात कही है। वहीं एक सेवानिवृत आईपीएस अधिकारी और एक पुरानी मैगजीन से संबंधित व्यक्ति ने भी हत्याकांड पर स्टोरी लिखने की बात कही है।