उत्तराखण्डकुमाऊं,

हल्द्वानी- ईद-ए-मिलादुन्नबी जुलूस पर बनभूलपुरा में यातायात डायवर्जन लागू, इन रूटों से होगा वाहनों का संचालन

हल्द्वानी न्यूज़- दिनांक 05 सितंबर 2025 को बारावफात (ईद-ए-मिलादुन्नबी) पर्व के अवसर पर बनभूलपुरा क्षेत्र में निकलने वाले जुलूस के दौरान सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन ने ट्रैफिक डायवर्जन प्लान जारी किया है। यह डायवर्जन प्लान जुलूस प्रारंभ होने से 15 मिनट पूर्व से लेकर जुलूस समाप्ति तक प्रभावी रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- कैंची धाम में श्रद्धालुओं की उमड़ती भीड़, सीएम धामी ने दिए प्रबंधन के कड़े निर्देश

 

 

इन रूटों पर वाहनों का प्रवेश रहेगा वर्जित:

गौलापुल बनभूलपुरा से ताज चौराहा की ओर।

रेलवे स्टेशन तिराहा / ताज चौराहा से बनभूलपुरा की ओर।

मंगलपड़ाव से घास मंडी होते हुए बनभूलपुरा की ओर।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- यहाँ डीएम का सख्त एक्शन, 3 बार संचालको के लाइसेंस निलंबित, एक के खिलाफ FIR दर्ज करने के निर्देश

तिकोनिया चौराहा / एसडीएम कोर्ट तिराहा / प्रेम टाकीज से रोडवेज पूर्वी गेट होते हुए ताज चौराहा की ओर।

इन्द्रानगर फाटक से मंडी गेट और मंडी गेट से इन्द्रानगर फाटक की ओर।

 

 

वैकल्पिक मार्ग:
पुलिस ने बताया कि उक्त मार्गों से आने-जाने वाले वाहन चालकों को आंवला गेट और तीनपानी फ्लाईओवर का प्रयोग करना होगा।

यह भी पढ़ें 👉  रामलीला मंचन के दूसरे दिन तड़िका वध रहा आकर्षण का केंद्र।

 

 

पुलिस प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का ही उपयोग करें।