उत्तराखण्डगढ़वाल,

ऋषिकेश में ट्रक और ट्रोले की भीषण टक्कर, आग लगने से दो चालकों की मौत, एक गंभीर घायल

ऋषिकेश, उत्तराखंड–  बुधवार तड़के ऋषिकेश स्थित आरटीओ ऑफिस के पास बुधवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। एक ट्रक और ट्रोले की आमने-सामने की भीषण टक्कर के बाद घटनास्थल पर आग लग गई, जिसमें दो चालकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।

 

 

टक्कर के बाद मचा हड़कंप, आग की लपटों में घिरे वाहन

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी -(बड़ी खबर) यहां दूध डेयरी में घी में डालडा मिलाने के मामले में हुई कार्यवाही, इन प्रतिष्ठानों में भी प्रशासन ने की छापेमारी

प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक बोरिंग मशीन लदा ट्रक और एक ट्रोला आपस में भिड़ गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रोले में आग लग गई। आग की चपेट में आकर ट्रोला चालक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं ट्रक चालक की भी जान चली गई।

 

 

एसडीआरएफ ने किया घायल को रेस्क्यू, अस्पताल में भर्ती

सूचना मिलते ही कंट्रोल रूम ऋषिकेश द्वारा एसडीआरएफ पोस्ट ढालवाला को अलर्ट किया गया। हेड कांस्टेबल अर्जुन पंवार के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची। ट्रक में सवार एक अन्य गंभीर घायल को टीम ने बाहर निकालकर एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल भिजवाया।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून-(बड़ी खबर) शासन ने लोकसभा चुनाव में ड्यूटी के लिए अधिकारियों कर्मियों का ब्यौरा जुटाना किया शुरू, कर्मचारियों का गलत ब्यौरा या जानकारी छिपाने पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ होगा मुकदमा

 

 

फायर सर्विस ने आग पर पाया काबू

स्थानीय पुलिस और फायर सर्विस की टीम ने तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पाया। हादसे के कारण घटनास्थल पर घंटों अफरा-तफरी का माहौल रहा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-(बड़ी खबर) यहां एक ओर सरकारी बाबू रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों हुआ गिरफ्तार...

 

कारणों की जांच जारी

फिलहाल पुलिस द्वारा दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

 

 

🛑 यह दुर्घटना एक बार फिर भारी वाहनों की तेज रफ्तार और लापरवाही के खतरों को उजागर करती है। प्रशासन से अनुरोध है कि ऐसे इलाकों में निगरानी और सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त किया जाए।