उत्तराखण्डकुमाऊं,

नैनीताल रोड पर भिड़े छात्रों के दो गुट, जमकर हुई मारपीट

  • शनिवार रात एमबी इंटर कॉलेज मैदान से शुरू हुई कहासुनी
  • नैनीताल रोड पर हुई हाथापाई एक-दूसरे को दौड़ाकर पीटा

हल्द्वानी न्यूज़- छात्र संघ चुनाव की सरगर्मियां बढ़ने के साथ छात्र गुटों में आपसी विवाद और शहर की सड़कों पर अराजकता के मामले बढ़ते जा रहे हैं।

शनिवार रात करीब 11 बजे प्रचार और पोस्टर चिपकाने के दौरान नैनीताल रोड पर दो छात्र गुटों में जमकर मारपीट हो गई। इस दौरान एक-दूसरे गुट के लोगों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया। अराजकता पर उतरे इन छात्रों को आसपास पुलिस की मौजूदगी का भी डर नहीं रहा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जब झगड़ रहे छात्रों को पकड़ना शुरू किया तो इनमें से कुछ हत्थे चढ़े।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड -(बड़ी खबर) यहाँ भारी बारिश के मध्य नजर इस जिले में कल स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद करने के निर्देश

हालांकि कोई लिखित शिकायत न मिलने पर बाद में उन्हें सख्त हिदायत देकर छोड़ दिया गया। शनिवार रात करीब 11 बजे छात्रों के दो गुटों में आपसी विवाद इतना बढ़ गया कि एमबी इंटर कॉलेज मैदान से लेकर नैनीताल रोड तक जमकर हंगामा चला। जानकारी के अनुसार, एमबी के मैदान में कुछ छात्र चुनाव प्रचार के सिलसिले में जुटे थे। उसी समय दूसरे पक्ष के लोगों से मैदान गेट पर कहासुनी शुरू हो गई। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों गुटों के लोग नैनीताल रोड पर पहुंचकर मारपीट करने लगे। स्थिति यह हो गई कि एक-दूसरे गुट के युवकों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-(बड़ी खबर) जिले के सभी स्कूलों के 100 मीटर के दायरे में नशे से संबंधित बीड़ी, सिगरेट, गुटका बेचने वालो पर होगी कार्यवाही

विवाद की सूचना पर पुलिस पहुंची तो दोनों पक्षों के युवक फरार हो गए। कोतवाल राजेश कुमार यादव ने बताया कि दो छात्र नेताओं के बीच कहासुनी हो गई। दोनों में हाथापाई हुई। दोनों को चौकी लाया गया। यहां किसी भी पक्ष ने एक-दूसरे खिलाफ पुलिस को तहरीर नहीं दी। बाद में पुलिस ने दोनों को सख्त चेतावनी देकर छोड़ दिया।

यह भी पढ़ें 👉  मौसम विभाग ने राज्य में 2 दिन बारिश का यलो अलर्ट जारी किया...