उत्तराखण्डकुमाऊं,

रामनगर में दो सनसनीखेज हत्याओं का खुलासा — पुलिस ने 72 घंटे में तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार, जमीनी विवाद व अवैध संबंध हत्या की वजह

रामनगर न्यूज़– वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ. मन्जूनाथ टीसी के कड़े निर्देशों के बाद नैनीताल पुलिस अपराधियों पर शिकंजा कसने में लगातार सफल हो रही है। इसी क्रम में रामनगर पुलिस ने बीते दिनों हुई दो अलग-अलग सनसनीखेज हत्याओं का तत्परता और प्रोफेशनल पुलिसिंग से खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

 

 

एसएसपी के आदेश पर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी मनोज कुमार कत्याल के पर्यवेक्षण और कोतवाली रामनगर प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार के नेतृत्व में गठित टीमों ने दोनों मामलों में कम समय में महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

 

🔹 पहला मामला — पति ने गला दबाकर पत्नी की हत्या की

दिनांक 11 नवंबर 2025 को वादिनी सुनीता देवी निवासी बिजनौर ने कोतवाली रामनगर में तहरीर दी कि उनकी पोती प्रीति की उसके पति अक्षय कुमार द्वारा गला दबाकर हत्या कर दी गई।

यह भी पढ़ें 👉  हल्दुचौड में क्रिकेटर आर्यन जुयाल ने किया आर जे क्रिकेट एकेडमी का उद्घाटन

 

 

तहरीर के आधार पर एफआईआर संख्या 399/25, धारा 103(1) BNS पंजीकृत की गई। पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी अक्षय कुमार पुत्र भुवन चन्द्र निवासी छतरी चौराहा, काशीपुर को गिरफ्तार किया।

 

 

पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसके अवैध संबंधों को लेकर घर में विवाद चल रहा था, जिसके चलते उसने पत्नी की हत्या कर दी। आरोपी को कोर्ट में पेश किया जा रहा है।

 

 

पुलिस टीम —
प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार, का०नि० महेन्द्र प्रसाद, उ०नि० धर्मेन्द्र कुमार, का० शुभम शर्मा

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी -(दु:खद) यहां दो बाइकों की आमने-सामने हुई भिड़ंत में एक की मौत, 4 घायल।

 

🔹 दूसरा मामला — जमीनी विवाद में बुजुर्ग की हत्या

दिनांक 13 नवंबर 2025 को वादी रियाज निवासी फौजी कॉलोनी रामनगर ने तहरीर दी कि 12 नवंबर की रात किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके पिता सलीम के सिर पर वार कर हत्या कर दी।

 

 

इस पर एफआईआर संख्या 401/25, धारा 103(1) BNS बनाम अज्ञात दर्ज की गई। पुलिस टीम ने सर्विलांस और साक्ष्यों के आधार पर महत्वपूर्ण सफलता हासिल करते हुए हत्या के आरोपी मृतक के सगे बेटों — नईम और नाजिम निवासी महेशपुर, जिला मुरादाबाद (उप्र) को गिरफ्तार कर लिया।

 

 

पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि जमीनी विवाद के चलते उन्होंने पिता की हत्या की। उनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त डंडा भी बरामद किया गया। आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखण्ड सरकार ने स्थानांतरण अधिनियम, 2017 के प्राविधानों के अनुपालन पर दिया जोर

 

 

पुलिस टीम —
प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार, व०उ०नि० मौ० यूनुस, व०उ०नि० महेन्द्र प्रसाद, उ०नि० तारा राणा, उ०नि० सोमेन्द्र सिंह, HC तालिब हुसैन, का० महबूब आलम

 

🔍 पुलिस की सतर्कता से बढ़ा भरोसा

इन दो गंभीर हत्याओं के त्वरित खुलासे के बाद रामनगर क्षेत्र में आमजन के बीच पुलिस की कार्रवाई को लेकर राहत और भरोसा बढ़ा है। नैनीताल पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जनपद में आपराधिक घटनाओं पर त्वरित और प्रभावी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।