बिन्दुखत्ता में लगे कैंप में स्थाई विद्युत कनेक्शन के लिए उमड़े ग्रामीण
लालकुआं।
बिन्दुखत्ता में 16 साल बाद विद्युत विभाग के स्थाई कनेक्शनों की स्वीकृति के उपरांत समस्या एवं समाधान शिविर में नए कनेक्शनों के 55 फार्म वितरित किए गए, जिसमें 14 जमा हुवे, दर्जनभर समस्याओं का मौके पर समाधान किया गया।
बिन्दुखत्ता के हाटकालिका मंदिर प्रांगण में आयोजित विद्युत समस्या समाधान शिविर के दौरान विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता की मौजूदगी में विद्युत से जुड़ी विभिन्न समस्याओं की सुनवाई के बाद दर्जनभर का मौके पर निस्तारण किया गया। शिविर के दौरान कुल 55 लोगों ने नए कनेक्शनों के फार्म प्राप्त किए जिसमें 14 फार्म जमा हुए, बिल दुरुस्तीकरण, मीटर संबंधी, तार व पोल से संबंधित सहित कुल 18 मामले आये, जिनमें दर्जनभर मामलों का मौके पर अधीक्षण अभियंता नवीन मिश्रा की मौजूदगी में निस्तारण किया गया, इस दौरान सबसे विशेष बात यह रही कि एक विद्युत संयोजन मौके पर ही प्रदान किया गया, वहीं एक खराब मीटर मौके पर ही बदला गया। शिविर में अधीक्षण अभियंता नवीन मिश्रा, अधिशासी अभियंता डीडी पांगती, उपखंड अधिकारी संजय प्रसाद, कनिष्ठ अभियंता इंतजार अली, भाजपा मंडल अध्यक्ष जगदीश पंत, विधायक प्रतिनिधि सुरेश पांडे, अर्जुन नाथ गोस्वामी, ललित बसनायत, कुंदन चुफाल, भास्कर पांडे, रमेश कुनियाल सहित कई विद्युत अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।
विदित रहे कि बिंदुखत्ता क्षेत्र में वर्ष 2006 से विद्युतीकरण एवं विद्युत का विस्तारीकरण कार्य ठप्प था, इस दौरान बिंदुखत्ता में न तो स्थाई संयोजन होते थे, न हीं विद्युत ट्रांसफार्मरों का विस्तारीकरण और ना ही नए पोल लगाए जाते थे, जबकि अस्थाई संयोजन लेने पर बिजली शुल्क खर्चा 30% अधिक होता था, जो कि क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट एवं उनकी टीम के प्रयासों से उच्चतम न्यायालय में पैरवी कर उसका निस्तारण करा कर पुनः शुरुआत की गई, जिसके बाद पहली बार आज शिविर बिंदुखत्ता में लगा और स्थाई कनेक्शनों की शुरुआत हो गई है, बिंदुखत्ता क्षेत्र में स्थाई विद्युत कनेक्शनों की शुरुआत होने पर क्षेत्रवासियों ने खुशी व्यक्त की है।