उत्तराखण्डगढ़वाल,

उत्तराखंड- यहाँ पानी के टैंकर की चपेट में आने से 5 साल के मासूम की मौत, परिवार में मचा कोहराम….

ऋषिकेश न्यूज़- यहाँ बेकाबू पानी के टैंकर की चपेट में आने से एक 5 वर्ष के मासूम की मौत हो गई। वही मासूम की मौत से गुस्साये ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत किया। उक्त मामला कोतवाली अंतर्गत मारखम ग्रांट के झबरावाला गांव का है।

यह भी पढ़ें 👉  आनन्द सिह नेगी नैनीताल दुग्ध संघ बोर्ड में नामित संचालक नियुक्त

प्रभारी कोतवाली राजेश साह ने बताया कि बुल्लावाला निवासी मोहम्मद गुलसेर का परिवार झबरावाला गांव में शादी समारोह में आया था। रविवार दोपहर को गुलसेर का 5 साल का बेटा समद बच्चों के साथ गली के बाहर खेल रहा था। इसी दौरान मुख्य मार्ग की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार पानी के टैंकर ने समद को कुचल दिया। हादसे में समद बुरी तरह घायल हो गया। सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और समद को लेकर डोईवाला अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून में स्कूल संचालक के घर में डकैतों ने दिनदहाड़े करी लूटपाट, सूचना के बाद उत्तराखंड पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी


जिस घर में आरोपी टैंकर चालक मौजूद था उसे ग्रामीणों द्वारा घेर लिया और जमकर हंगामा किया। काफी जद्दोजहद के बाद पुलिस किसी तरह से टैंकर चालक को हिरासत में लेकर कोतवाली आ गई। पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिल शर्मा ने बताया कि ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत कर दिया है। पुलिस विधिक कार्यवाही कर रही है।