उत्तराखण्डकुमाऊं,

उत्तराखंड- यहाँ पैनखंडा महोत्सव से लौट रहे लोगों को तेज रफ्तार बस ने रौंदा, 7 घायल, 2 की हालत गंभीर

चमोली जिले के जोशीमठ क्षेत्र में शनिवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। पैनखंडा महोत्सव से लौट रहे लोगों को एक तेज रफ्तार बस ने टक्कर मार दी, जिससे कुल सात लोग घायल हो गए। इनमें से दो युवकों की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसा जोशीमठ के रविग्राम के पास हुआ, जिससे मौके पर कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

 

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-(बड़ी खबर) जिले में मूसलाधार बारिश का दौर जारी, जिसके चलते जिले में 23 रास्ते बंद, रहें सावधान

 

गंभीर रूप से घायल युवकों की पहचान शिवम बिष्ट और सिद्धार्थ पवार के रूप में हुई है। दोनों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोशीमठ में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद एक घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे देहरादून स्थित हायर सेंटर रेफर किया गया। अन्य पांच घायलों को मामूली चोटें आई थीं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।

 

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल- यहाँ 72 साल के बुजुर्ग ने 2 साल की मासूम के साथ किया दुष्कर्म, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर किया मुकदमा दर्ज

 

थाना प्रभारी डीएस रावत ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त बस को पैनखंडा महोत्सव समिति द्वारा दूर-दराज से आए लोगों को उनके गंतव्य तक छोड़ने के लिए लगाया गया था। प्रारंभिक जांच में बस का ब्रेक फेल होना हादसे का संभावित कारण सामने आया है, जिससे बस अनियंत्रित होकर भीड़ में जा घुसी।

 

 

वहीं, मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बस चालक पर लापरवाही से वाहन चलाने का आरोप लगाया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डॉ. गौतम कुमार ने पुष्टि की कि दो घायलों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं क्षेत्र में रेलवे की कार्यवाही पर रोक की मांग, सांसद अजय भट्ट ने रेलवे को भेजा पत्र

 

 

पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है और दुर्घटना के वास्तविक कारणों की गहन जांच की जा रही है। घटना के बाद कुछ समय तक क्षेत्र में यातायात भी प्रभावित रहा।