उत्तराखंड- यहाँ बेकरी उत्पाद बेचने वाला युवक बाइक समेत खाई में गिरा, मौत, स्वजन में कोहराम


अल्मोड़ा न्यूज़- सल्ट ब्लॉक के मरचूला क्षेत्र में बिस्कुट व अन्य बेकरी उत्पाद बेचने वाला युवक रविवार को बाइक समेत खाई में जा गिरा। देर शाम से लापता चल रहे युवक का शव सोमवार सुबह बसौलीपत्थर के पास खाई से बरामद किया गया। हादसे की खबर मिलते ही स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है।
जानकारी के अनुसार, रामनगर निवासी युवक रोजाना सल्ट ब्लॉक के विभिन्न बाजार क्षेत्रों में बाइक से बेकरी उत्पाद बेचने का काम करता था। बीते रोज सुबह उसने घर पर परिजनों से बातचीत की थी। बताया जा रहा है कि दोपहर करीब तीन बजे रामनगर में बेकरी चलाने वाले बड़े मुसम्मिल ने उससे फोन पर संपर्क करना चाहा, लेकिन कॉल रिसीव नहीं हो पाई।
शाम तक घर न लौटने पर स्वजन की चिंता बढ़ी। रातभर परिजनों ने आसपास व परिचितों से जानकारी जुटाई लेकिन युवक का कोई सुराग नहीं लगा। थक-हारकर रविवार सुबह परिजनों ने पुलिस से मदद मांगी। इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मोबाइल लोकेशन ट्रैकिंग की।
मोबाइल लोकेशन के आधार पर मरचूला–मौलेखाल रोड पर बसौली पत्थर क्षेत्र में तलाशी की गई, जहां खाई की ओर बाइक गिरी हुई पाई गई। पुलिस व ग्रामीणों ने तलाश आगे बढ़ाई तो करीब तीस मीटर नीचे खाई से युवक का शव बरामद हुआ।
पुलिस का अनुमान है कि युवक बीते रोज दोपहर करीब तीन बजे के आसपास हादसे का शिकार हुआ होगा और गंभीर चोट लगने से रातभर वहीं पड़ा रहने के कारण उसकी मौत हो गई। शव को ग्रामीणों की मदद से खाई से निकालकर सीएचसी देवायल पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
हादसे की खबर से परिजनों व परिचितों में कोहराम मचा हुआ है।

