उत्तराखण्डक्राइमगढ़वाल,

उत्तराखंड- यहाँ ग्रामीण की हत्या कर शव जलाने का प्रयास, मृतक के भाई पर ही लगे हत्या के आरोप, पुलिस जांच में जुटी।

हरिद्वार न्यूज़- हरिद्वार के बहादराबाद थाना क्षेत्र में जमीन के विवाद में एक ग्रामीण की हत्या कर शव को जलाने की कोशिश करने का मामला प्रकाश में आया है। हत्या के आरोप मृतक के भाई पर ही लग रहे हैं। पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह राजपाल निवासी ग्राम खेड़ली अपने खेत पर गया था। लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटा तो परिवार ने उसे आसपास तलाश शुरू किया। सोमवार की देर रात बेगमपुर स्थित फैक्टरी के पास राजपाल का अधजला शव मिला। जिससे हड़कंप मच गया, सूचना पर बहादराबाद थाना प्रभारी अनिल चौहान, कस्बा बाजार चौकी प्रभारी अशोक सिरस्वाल सहित पूरी टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। 

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- यहाँ शराब के नशे में धुत चालक ने तीन टायरों पर दौड़ाई अपनी कार, चार लोगों को रौंदा, पुलिस ने पकड़कर किया चलान।

घटना की जानकारी मिलते ही एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, सीओ ज्वालापुर निहारिका सेमवाल सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। उधर, मृतक के बेटे मोंटी ने पुलिस को जानकारी दी है कि उसके पिता राजपाल और उसके चाचा बाल सिंह का खेत को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था। सिंचाई विभाग की जमीन मृतक के पिता अतरू को लगभग 50 वर्ष पूर्व पट्टे पर मिली थी। जिस पर विवाद था। मोंटी का आरोप है कि उसके चाचा बाल सिंह ने ही पिता हत्या की है। थाना प्रभारी अनिल चौहान ने बताया कि मामले की हर एंगल पर जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी -(बड़ी खबर) डीएम ने तहसील रामनगर का किया निरीक्षण, सीएससी सेन्टर के निरीक्षण के दौरान डीएम ने सीएससी प्रबंधक को विभिन्न सुविधाओ हेतु लिए जाने वाले चार्ज को फ्लैक्सी के माध्यम से प्रदर्शित करने के दिए निर्देश