उत्तराखण्डगढ़वाल,

उत्तराखंड- यहां खेत में काम करने गए युवक पर भालू ने किया हमला, उपचार के दौरान हुई मौत

उत्तरकाशी के मोरी ब्लाक के ओसला गांव में भालू के हमले में गंभीर रूप से घायल युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने ग्रामीणों के सहयोग से घायल युवक को डंडी कंडी के सहारे चार किमी दूर ढाडमीर तक पहुंचाया। वहां से निजी वाहन से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोरी लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर देहरादून रेफर किया गया, लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- मुख्यमंत्री धामी ने 212 अभ्यर्थियों को प्रदान किये नियुक्ति पत्र, बोले- ये परिश्रम और लगन से किए कार्य का सम्मान है

 

 

मोरी थानाध्यक्ष रणवीर सिंह चौहान ने बताया कि शनिवार दिन में करीब एक बजे ओसला गांव निवासी चैन दास (20) पुत्र रकम दास अपने खेतों में काम करने गया था। जहां भालू ने उस पर हमला कर दिया, उसका शोरगुल सुन ग्रामीणों ने उसे किसी तरह भालू से बचाया। ग्रामीणों ने बताया कि यदि सड़क और स्वास्थ्य सुविधा उचित समय पर मिलती तो गंभीर घायल अनुराग की जान बच सकती थी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- पुलिस ने यहाँ से गिरफ्तार किया 1 लाख रुपए के इनामी बदमाश को, खुद को मरा हुआ घोषित करना चाहता था बदमाश, पढ़े पुरी खबर।