उत्तराखण्डक्राइमगढ़वाल,

उत्तराखंड- यहाँ बेखौफ बदमाश ने कार सवार से लिफ्ट लेकर लूटी नकदी और सामान, पुलिस तलाश में जुटी।

रुड़की न्यूज़ – उत्तराखंड में आए दिन लूटपाट की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। आज हरिद्वार जिले के रुड़की में एक कार सवार से लिफ्ट लेकर एक बदमाश ने तमंचे के बल पर 10 हजार की नकदी समेत अन्य सामान लूट लिया। दिनदहाड़े लूट की इस घटना से पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस ने बदमाश की तलाशी का अभियान चलाया। लेकिन बदमाश का कुछ पता नहीं चल पाया।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं, मुखानी व भीमताल पुलिस टीम ने अवैध शराब तस्करी करते 03 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार, वाहन सीज

प्राप्त जानकारी के अनुसार मुजफ्फरनगर निवासी दीपक कुमार बहादराबाद में स्थित फाइनेंस का कार्यालय है। बृहस्पतिवार की दोपहर करीब दो बजे वह मुजफ्फरनगर से बहादराबाद जा रहे थे कि कलियर के पास जैसे ही पहुंचे तो एक युवक ने हाथ देकर उनसे लिफ्ट मांगी। इस पर दीपक ने उसे अपनी कार में लिफ्ट दे दी और बहादराबाद की तरफ चल दिए। थोड़ी दूर चलने पर युवक ने दीपक से कहा कि उसे रास्ते में अपने दोस्त से मिलना और उसने दीपक की कार रुकवा ली।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून-(बड़ी खबर) स्कूलों की छुट्टी के बीच 10वीं और 12वीं बोर्ड की प्रयोगात्मक परीक्षा के लिए शिक्षा महानिदेशक ने जारी किया यह आदेश

दीपक द्वारा कार रुकते ही युवक ने दीपक की कनपटी पर तमंचा रख दिया और उसकी जेब से 10 हजार रुपये, लैपटॉप और अन्य सामान लूट लिया और मौके से फरार हो गया। दीपक ने कलियर थाने पहुंचकर लूट के मामले में तहरीर दी। एसओ जहांगीर अली ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है और साथ ही बदमाश की तलाश की जा रही है।