उत्तराखण्डकुमाऊं,

उत्तराखंड-(बड़ी खबर) दिल्ली से दोस्त की शादी में शामिल होने आए चार युवक, हो गया उनके साथ बड़ा हादसा, पढ़े पुरी खबर।

एसडीआरएफ की टीम सर्च अभियान में जुटी , दोस्त की शादी में शामिल होने के लिए दिल्ली से आए थे चार युवक सरयू नदी में नहाने के दौरान हुआ हादसा

बागेश्वर न्यूज़- उत्तराखंड के बागेश्वर जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है। यहां दिल्ली से दोस्त के विवाह में शामिल होने आया एक युवक सरयू नदी में डूब गया है। पुलिस व एसडीआरएफ की टीम खोजबीन कर रही है। जबकि तीन अन्य युवक इस घटना में बालबाल बच गए। घटना के बाद सके गावं में कोहराम मच गया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः (बड़ी खबर)- नगर निगम ने एक बार फिर अतिक्रमण हटाओ अभियान से पहले जारी किया आदेश, व्यवसायी पढ़ ले खबर…

समाचार के मुताबिक नगर के तल्ला बिलौना निवासी सुरेश लाल के पुत्र पंकज का विवाह 27 मई को है। पंकज दिल्ली में रहता है। उसके विवाह में उसके साथी रोहिल्ला, दिल्ली निवासी 25 वर्षीय प्रिंस, 30 वर्षीय खुशाल, 28 वर्षीय राहुल और 26 वर्षीय अक्षय रविवार की सुबह गांव पहुंचे। नाश्ता करने के बाद चारों युवक सरयू नदी की तरफ चले गए। वहां पशु चिकित्सालय के पीछे की तरफ नदी में नहाने लगे।

यह भी पढ़ें 👉  खनन में वजन को लेकर उच्च न्यायालय से स्टे मिलने पर गौला संघर्ष समिति के लोगों ने किया ख़ुशी का इजहार

एकाएक चारों डूबने लगे। उनके साथ कोई स्थानीय नहीं था। अक्षय ने सूझबूझ का परिचय दिया और बारी-बारी से अपने दो अन्य साथियों को पानी से खींचकर बाहर निकाल लिया। जबकि 25 वर्षीय प्रिंस पुत्र विरेंद्र नदी की गहराई की तरफ अंदर डूब गया। उसे काफी खोजने की कोशिश की। लेकिन वह नहीं मिला। कोतवाल कैलाश नेगी के मुताबिक पुलिस एसडीआरएफ कीर्ति में युवक की तलाश में जुटी हुई है। इधर इस घटना से गांव में कोहराम मचा हुआ है।