उत्तराखण्डगढ़वाल,

उत्तराखंड- (बड़ी खबर) प्रदेश में अब आयुर्वेद डॉक्टरों का ऑनलाइन होगा पंजीकरण, भारतीय चिकित्सा परिषद ने तैयार किया पोर्टल, उद्घाटन के लिए सीएम से समय का इंतजार।

देहरादून न्यूज़- उत्तराखंड प्रदेश में अब आयुर्वेद डॉक्टरों का ऑनलाइन पंजीकरण के लिए भारतीय चिकित्सा परिषद ने पोर्टल तैयार कर लिया है। भारतीय चिकित्सा परिषद को पोर्टल का शुभारंभ करने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से समय मिलने का इंतजार है। पोर्टल के शुरू होने के बाद पंजीकरण की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से की जाएगी। इससे फर्जी दस्तावेजों के आधार पर पंजीकरण पर रोक लगेगी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ घर के पास खड़े दो कार सवारों को बदमाश समझकर सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने की फायरिंग, मौके पर मची अफरा-तफरी

वही भारतीय चिकित्सा परिषद की रजिस्ट्रार नर्वदा गुसाईं ने बताया कि परिषद के माध्यम से बीएएमएस, बीएचएमएस कोर्स करने वाले डॉक्टरों का अस्थायी तौर पर इंटर्नशिप के लिए पंजीकरण किया जाता है। इंटर्नशिप पूरी करने के बाद डॉक्टरों का स्थायी पंजीकरण होता है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल- यहाँ भूस्खलन के बाद पलभर में जमींदोज हुआ दो मंजिला भवन, देखे वीडियो

अभी तक पंजीकरण की पूरी प्रक्रिया ऑफलाइन के माध्य्म से की जाती है। ऑफलाइन में फर्जी आयुर्वेद डॉक्टरों के पंजीकरण का मामला सामने आने बाद परिषद ने ऑनलाइन पंजीकरण करने का निर्णय लिया है। एक निजी फर्म के माध्यम से पोर्टल तैयार कर लिया है। इसके शुभारंभ के लिए मुख्यमंत्री से समय मांगा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के होली मिलन कार्यक्रम में जमकर चढ़ा होली का रंग

वही ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से डॉक्टरों व इंटर्नशिप करने वाले डॉक्टरों को आवेदन करना होगा। पंजीकरण के लिए डिग्री, डिप्लोमा, बीएएमएस, बीएचएमएस कोर्स कराने वाले कॉलेज का नाम, उत्तीर्ण वर्ष, इंटर्नशिप कराने वाले संस्थान का नाम समेत अन्य जानकारी देनी होगी। भारतीय चिकित्सा परिषद की ओर से इन दस्तावेजों का सत्यापन करने पर पंजीकरण किया जाएगा।