उत्तराखण्डगढ़वाल,

उत्तराखंड (बड़ी खबर) यहाँ श्रद्धालुओ के साथ मारपीट करने वाले घोड़ा खच्चर संचालकों के विरुद्ध हुआ मुकदमा दर्ज, चार गिरफ्तार, देखें वीडियो, पढ़ें पूरी खबर।

रुद्रप्रयाग न्यूज़- पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग ने प्रचलित केदारनाथ धाम यात्रा को सुगम, सरल व सुरक्षित बनाये जाने हेतु अधीनस्थ सभी प्रभारियों को निर्देश दिये गये हैं। वही 11 वें ज्योतिर्लिंग बाबा केदारनाथ के दर पर पहुंच रहे हरेक श्रद्धालु स्वयं को सुरक्षित महसूस कर सके। ऐसे में श्रद्धालुओं के साथ अभद्र व्यवहार करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु भी सभी प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये हैं।

केदारनाथ धाम यात्रा पर आयी श्रद्धालु तनुका पौण्डार निवासी महिपालपुर दिल्ली ने कोतवाली सोनप्रयाग पर शिकायत दर्ज कर कहाँ की वे दिनांक 10 जून 2023 को गौरीकुण्ड से केदारनाथ यात्रा के लिए पैदल निकले थे। रास्ते में भीमबली पुल के पास एक घोड़ा बुरी हालत में गिरा हुआ था। जिसकी वजह से वे वहां पर रुके और आस-पास के लोगों से मदद मांगी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- इतनी सी बात में गुस्साए चाचा ने भतीजे के सीने में उतार दी गोली, मौत होने पर भाई से फोन पर बोला- गलती हो गई माफ कर दो

परन्तु किसी के द्वारा कोई मदद नहीं की गयी। इसी दौरान एक व्यक्ति वहाँ पर अन्य जीवों को बुरी तरह मार रहा था, इनके द्वारा उसे केवल यही कहा गया कि ऐसा क्यों कर रहे हो। ऐसा बोलते ही घोड़ा संचालक की भीड़ वहॉं पर आयी और 4-5 लोग उनके साथ मार-पीट और बदतमीजी कर अभद्र व्यवहार करने लगे और साथ ही उनके द्वारा इनको उत्तराखण्ड छोड़ने की धमकी भी दी गयी। शिकायतकर्ता द्वारा यह शिकायत दिनांक 12 जून 2023 को कोतवाली सोनप्रयाग पर वापस आते समय दी गयी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-(बड़ी खबर) धामी सरकार में हर भ्रष्टाचारी होगा जेल में, अब एक और भ्रष्टाचारी को विजलेंस ने रंगे हाथों पकड़ा।


शिकायतकर्ता की शिकायत के आधार पर कोतवाली सोनप्रयाग पर भा0द0वि0 की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित की गयी। दौराने विवेचना मारपीट की घटना में शामिल 05 अभियुक्तों का चिन्हीकरण कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी गयी है।

पुलिस ने मारपीट करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जिसमे 1- अंकित सिंह पुत्र स्व0 श्री प्रकाश सिंह, निवासी ग्राम आसो, जयकण्डी, थाना अगस्त्यमुनि, जिला रुद्रप्रयाग, 2- सन्तोष कुमार पुत्र श्री रघुवीर लाल, निवासी ग्राम उपरोक्त, 3- रोहित कुमार पुत्र श्री रोशन लाल निवासी ग्राम ऊपरोक्त, 4- गौतम पुत्र आनन्द लाल निवासी ग्राम जाखन भरदार, थाना व जिला रुद्रप्रयाग को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है वहीं सभी के लाइसेंस करने के लिए अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी – यहाँ आवारा जानवरों से परेशान गौलापार के किसान ने उठाई आवाज, बोले क्या शहरों से ही उठाओगे जानवर?


इनके अतिरिक्त एक नाबालिग बालक भी इनमें शामिल है, जिसके सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही अलग से की गयी है।

वही पुलिस द्वारा इनके घोड़े संचालन हेतु जारी किये गये लाइसेन्स निरस्तीकरण विषयक अनुरोध भी सम्बन्धित विभाग से किया गया है।