उत्तराखण्डगढ़वाल,

उत्तराखंड- (बड़ी खबर) यहां एसटीएफ को मिली बड़ी कामयाबी, 3 करोड़ 60 लाख रुपए की स्मैक के साथ एक नशा तस्कर को किया गिरफ्तार

  • 3 करोड़ 60 लाख रुपए की स्मैक के साथ एक नशा तस्कर हुआ गिरफ्तार,
  • उत्तराखंड में एसटीएफ की अभी तक की सबसे बड़ी रिकवरी।

उत्तराखंड (देहरादून)- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के उत्तराखंड “ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल द्वारा ड्रग्स के खिलाफ कार्यवाही करने के लिये एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (A.N.T.F.) को उत्तराखण्ड के समस्त जनपदों में कड़ी निगरानी रखते हुये कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  Exclusiv- नीट पेपर लीक के आरोपी गंगाधर को उत्तराखंड पुलिस ने धर दबोचा, पत्नी ने किया दावा

 

जिसके तहत उत्तराखण्ड एसटीएफ की एण्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स द्वारा थाना रायवाला क्षेत्र और थाना डोईवाला पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए विंडलास रीवर वैली हरिद्वार रोड के पास से एक व्यक्ति गजराज सिंह पुत्र रामस्वरूप सिंह निवासी वार्ड नंबर 11 देवीनगर थाना पोंटा साहिब जनपद सिरमौर हिमाचल प्रदेश को 01 किलो 200 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  राशिफल- आज इन राशि वालों को हो सकता है धन लाभ, जाने बाकी राशि का हाल, पढ़ें दैनिक राशिफल

 

 

अभियुक्त गजराज द्वारा पूछताछ पर बताया गया कि बरामद की गयी स्मैक को वह धामपुर उत्तर प्रदेश से लेकर आया था। अभियुक्त से पूछताछ में यह भी पता चला कि बरेली का तस्कर धामपुर तक इस माल को पहुंचाता था। पकड़ा गया अभियुक्त गजराज इस माल को आगे पोण्टा साहिब और देहरादून में अपने एजेण्टों के माध्यम से विक्रय कराता था।

 

बताया गया कि एसटीएफ द्वारा पूछताछ में अन्य कई ड्रग्स तस्करों के नाम की जानकारी हुई है जिन पर अलग से कार्यवाही की जायेगी। पेशे से पकड़ा गया अभियुक्त गजराज पोण्टा साहिब में पेण्ट के बुश बनाने का काम करता है। तस्करी के धन्धे में यह अभियुक्त विगत 02 सालों से बरेली व धामपुर से स्मैक लाकर पोण्टा साहिब और देहरादून में अपने फिक्स एजेण्टों को सप्लाई कर रहा था।

यह भी पढ़ें 👉  बिंदुखत्ता को है न्याय की दरकार, जब नहीं सुन रही सरकार, तो अर्जी पहुंची न्यायकारी गोल्ज्यू दरबार