उत्तराखंडः (बड़ी खबर)- गांव में पूजा के दौरान हुए विवाद में चचेरे भाई ने अपने दूसरे भाई को उतारा मौत के घाट
Bageshwar News: अपराधों से पहाड़ भी अब सुरक्षित नहीं रहे। आये दिन हत्या और दुष्कर्म जैसी घटनाएं पहाड़ों में हो रही है। अब खबर बागेश्वर जिले से है। जहां नौकोड़ी गांव में भाईयों के बीच हुए आपसी विवाद में चचेरे भाई ने अपने दूसरे भाई की हत्या कर दी। वहीं मृतक के दूसरे भाई और उसकी पत्नी को घायल कर दिया। वहाँ के स्थानीय लोगो द्वारा बताया गया कि गांव में आयोजित पूजा के दौरान यह विवाद हुआ। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में ले लिया है।
अभी तक कि जानकारी के अनुसार बागेश्वर जिले के नौकोड़ी के बमनखेत गांव में रविवार की रात सामूहिक पूजा का आयोजन हो रहा था। बताया जा रहा है कि इस पूजा में 29 परिवार के लोग शामिल थे। इस दौरान दो चचेरे भाईयों में किसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया। विवाद इतना बढ़ा की चंचल सिंह और महेश सिंह ने शंकर सिंह और खुशाल सिंह पर चाकू से वार कर दिया।
इस हमले में शंकर सिंह की मौत हो गई, जबकि खुशाल सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। इस दौरान बीच-बचाव में आई खुशाल की पत्नी सरूली देवी भी घायल हो गई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। रात में पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव कब्जे में लिया और जांच शुरू कर दी है।