उत्तराखण्डकुमाऊं,

उत्तराखंड- (बड़ी खबर) इस जिले में भारी बारिश को देखते हुए सोमवार 11 सितंबर को जिले के सभी स्कूल व आंगनवाड़ी केंद्रों को बंद करने के निर्देश जारी

चंपावत न्यूज़– चंपावत जिले में शनिवार रात्रि से हो रही लगातार जारी भारी बारिश व भारत मौसम विज्ञान विभाग देहरादून द्वारा मौसम पूर्वानुमान के अनुसार सोमवार 11 सितंबर को जनपद में कहीं-कहीं भारी वर्षा आकाशीय बिजली चमकने व वर्षा के तीव्र दौर होने की संभावना व्यक्त की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ बेहद दिलचस्प होगा प्रदेश की इस लोकसभा सीट का चुनाव, इन दो पूर्व मुख्यमंत्रियों को भी करना पड़ा था हार का सामना

जिसे देखते हुए जिलाधिकारी चंपावत ने सोमवार 11 सितंबर को जिले के समस्त शासकीय, अशासकीय एवं निजी विद्यालयों में कक्षा 1 से कक्षा 12 तक संचालित समस्त शैक्षिक संस्थानों एवं समस्त आंगनबाड़ी के केंद्रों में एक दिन का अवकाश घोषित किए जाने का आदेश जारी किया है। जिसे तत्काल प्रभाव से लागू करने के निर्देश जारी हुए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहां हल्द्वानी से आया युवक नहाते समय महादेव नहर के तेज बहाव में बहा, तलाश जारी।