उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाफल सुधार परीक्षा 4 अगस्त से, 31 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं होंगे शामिल

देहरादून न्यूज़- उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद (UBSE) की परीक्षाफल सुधार परीक्षा आगामी 4 अगस्त 2025 से शुरू होकर 11 अगस्त 2025 तक आयोजित की जाएगी। इस विशेष परीक्षा का उद्देश्य हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 में अनुतीर्ण रहे छात्र-छात्राओं को एक और अवसर देना है।
उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 2025 में हाईस्कूल के 13,513 और इंटरमीडिएट के 17,727 विद्यार्थी फेल हुए थे। परिषद इन 31,240 विद्यार्थियों को पास होने का एक और मौका दे रही है, ताकि वे अपने शैक्षणिक भविष्य को आगे बढ़ा सकें।
शुक्रवार को परिषद सभागार, रामनगर (नैनीताल) में इस विषय को लेकर एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता परिषद के सभापति एवं निदेशक, माध्यमिक शिक्षा डा. मुकुल कुमार सती ने की। बैठक में परीक्षाफल सुधार परीक्षा वर्ष 2025 (प्रथम) व वर्ष 2024 (तृतीय) के कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा हुई।
बैठक के बाद निर्णय लिया गया कि सुधार परीक्षाएं 4 अगस्त से 11 अगस्त तक संचालित की जाएंगी। यह निर्णय विद्यार्थियों की सुविधा और समयबद्ध उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
डा. मुकुल कुमार सती ने जानकारी दी कि परीक्षा से जुड़ी विस्तृत जानकारी बहुत जल्द परिषद की आधिकारिक वेबसाइट और संबंधित विद्यालयों के माध्यम से विद्यार्थियों को उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही, छात्रों को पहले से ही तैयारियों के लिए सतर्क किया गया है ताकि वे इस मौके का भरपूर लाभ उठा सकें।
