उत्तराखण्डकुमाऊं,गढ़वाल,

उत्तराखंड- (ब्रेकिंग न्यूज़) यहाँ माल रोड पर नियंत्रित होकर पलटा ट्रक, चालक की हुई मौत

देहरादून न्यूज़– मंसूरी से बड़े हादसे की खबर आ रही है जहां आज मलबे से भरा हुआ ट्रक अनियंत्रित होकर माल रोड से नीचे मंसूरी-दून मार्ग पर गिर गया। इस दौरान ट्रक चालक और उसके साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा होते ही स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को 108 की मदद से उपजिला अस्पताल में भर्ती करवाया। जिसमें इलाज के दौरान ट्रक चालक की मौत हो गई। वहीं दूसरे घायल का इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  बिंदुखत्ता- यहाँ सड़क पार कर रहे पूर्व सैनिक को बाइक सवार ने मारी टक्कर, हुए गंभीर रूप से घायल। देखें वीडियो।


प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रक चालक रघुवीर सिंह उम्र 52 वर्ष पुत्र स्व0 कुंदन सिंह निवासी ग्राम घड़ियाला, पोस्ट कैम्पटी, जिला टिहरी गढ़वाल ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें 👉  राशिफल- आज इन राशि वालो को रहना होगा सतर्क, तुला राशि वालों को मिलेगी तरक्की, पढ़े आज का राशिफल

मिली जानकारी के अनुसार आज बुधवार शाम करीब 5:00 बजे यह हादसा हुआ है। आज यहाँ एक ट्रक मलवा लेकर माल रोड की ओर से लाइब्रेरी जा रहा था कि अचानक माल रोड धंसने के कारण ट्रक लगभग 60 मीटर नीचे मुख्य मार्ग पर जा गिरा। जिससे वहां खड़े वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।