उत्तराखण्डकुमाऊं,

उत्तराखंड- यहाँ बाइक सवार युवकों ने दुकान जा रहे तीन बच्‍चों को मारी जोरदार टक्‍कर, एक की मौत

  • दूसरी बच्ची भी घायल, सिर पर आए चार टांके
  • सांवल्दे पश्चिम में बाइक की टक्कर से आठ साल के बच्चे की मौत

रामनगर न्यूज़– यहाँ क्षेत्र में बाइकर्स लोगों के लिए मुसीबत बन रहे हैं। अब सांवल्दे पश्चिम गांव में बाइक सवार युवक ने तीन बच्चों को टक्कर मार दी। अस्पताल लाने पर एक बच्चे की मौत हो गई। बच्चे के शव का पोस्टमार्टम रविवार को होगा। मृतक कक्षा दो का छात्र था। स्वजन ने पुलिस को तहरीर दे दी है। बताया जा रहा है कि आरोपित की बुलेट सीज थी, दो जुलाई को आरोपित बुलेट छुड़वाकर ले गया था।

 

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी तहसील दिवस पर प्राप्त हुई 38 शिकायतों को सम्बन्धित विभागों को किया प्रेषित, तहसील दिवस पर अनुपस्थित रहे इन विभागों पर कार्यवाही को लिखा गया

जानकारी के मुताबिक रामनगर कोतवाली के अंतर्गत सांवल्दे पश्चिम गांव निवासी मदन कुमार का आठ वर्षीय पुत्र पवन कुमार, उसकी दो वर्षीय बहन अनुष्का व ऋषि घर से दुकान पर जा रहे थे। इस बीच रामनगर की ओर से जा रहे बाइक सवार युवक ने बच्चों को टक्कर मार दी। जिसमें पवन व अनुष्का को चोट आई। जबकि ऋषि बच गया। दुर्घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।

बताया जाता है कि इस बीच बाइक सवार मौके से फरार हो गया, जबकि वह बाइक मौके पर ही छोड़ गया। स्वजन व लोग घायल पवन व अनुष्का को सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे। परीक्षण के बाद चिकित्सकों ने पवन को मृत घोषित कर दिया। वही घायल अनुष्का के सिर पर चार टांके आएं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- चुनाव से पहले कोंग्रेस को जोर का झटका, भाजपा में शामिल हुए पूर्व मंत्री दिनेश अग्रवाल

 

सूचना पर पहुंची पुलिस ने बाइक को अपने कब्जे में ले लिया। इसके बाद गांव के लोग भी अस्पताल पहुंच गए। पवन की मौत पर माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया। पुलिस के अनुसार वाहन नंबर के आधार पर आरोपित का पता लगाया जा रहा है।

 

पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपित के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। उधर, अस्पताल में पहुंचे ग्रामीणों का कहना था कि गांव में वाहन तेज गति से चलते हैं। उन्होंने पुलिस से तेज गति वाहनों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए इस जिले में सभी सरकारी अर्द्ध सरकारी और निजी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद करने के निर्देश

 

 

बच्चे को टक्कर मारने वाली बाइक को कब्जे में ले लिया है। आरोपित फरार है। बाइक दो जुलाई को साइलेंसर व बिना लाइसेंस के आरोप में सीज की गई थी। वाहन चालक शुक्रवार को ही बाइक को छुड़ाकर ले गया था। आरोपित ने बाइक छुड़ाते समय काशीपुर का पता लिखवाया है। आरोपित को जल्द पकड़ लिया जाएगा। तहरीर के आधार पर मुकदमे की कार्रवाई की जा रही है।

– मो. युनूस, एसएसआई कोतवाली रामनगर