उत्तराखण्डगढ़वाल,

उत्तराखंड- यहाँ ट्रैक्टर के नीचे आने से 4 साल की मासूम बच्ची की हुई मौत

देहरादून के प्रेमनगर थाना क्षेत्र में टोंस नदी किनारे चार साल की मासूम ट्रैक्टर के नीचे आ गई। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने टैक्ट्रर को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने बताया, मृतका का पंचायतनामा कर पोस्टमार्टम कराया गया।

यह भी पढ़ें 👉  किच्छा- पंतनगर के बीच विद्युत लाइन पर पेड़ गिरने के चलते 6 घंटे रही लालकुआं, बिंदुखत्ता और हल्दूचौड़ क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति ठप्प, भीषण गर्मी में मचा हाहाकार

थाना प्रभारी प्रेमनगर गिरीश नेगी ने बताया कि थाना क्षेत्र के टोंस नदी किनारे स्थिति झुग्गी बस्ती में रहने वाले बच्चे आपस में खेल रहे थे। इसी दौरान बस्ती में खड़े ट्रैक्टर में चढ़कर किसी बच्चे ने ट्रैक्टर को गियर से हटाकर न्यूट्रल कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  यहाँ ग्रामीण क्षेत्र में दिनदहाड़े गुलदार दिखने से मचा हड़कंप, मौके पर पहुंचे वन कर्मी

जिससे ट्रैक्टर पीछे की तरफ आते हुए चार साल की बच्ची मोहिनी पुत्री रामकिशोर मूल निवासी लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश के ऊपर चढ़ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया कि सूचना तत्काल मौके पर पहुंचकर ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआँ- एसबीआई के जन सेवा केंद्र का हुआ उद्घाटन