उत्तराखण्डउधम सिंह नगरकुमाऊं,

उत्तराखंड – यहां शीत लहर के चलते इस जिले के जिलाधिकारी ने दो दिन अवकाश के निर्देश किये जारी

रुद्रपुर – शीतलहर के दृष्टिगत भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा दिनांक 14 जनवरी 2024 को प्रातः 10:00 बजे जारी चेतावनी के अनुसार जनपद उधम सिंह नगर अन्तर्गत सुवह के समय घना कोहरा छाने की सम्भावना व्यक्त की गयी हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यह त्योहारी सीजन में फड़ लगाने को लेकर दो पक्षो में हुआ विवाद, दोनों ही अपना-अपना जता रहे अधिकार

उक्त कारणो से विद्यालयों में जाने वाले छात्र-छात्राओं के जीवन को आसन्न खतरे के दृष्टिगत दिनांक 15 जनवरी 2024 एवं दिनांक 16 जनवरी, 2024 तक (02 दिन) जनपद के समस्त ऑगनवाड़ी केन्द्र, शासकीय, अर्द्धशासकीय, सरकारी सहायता प्राप्त एवं निजी विद्यालयों के कक्षा 12 तक के छात्र-छात्राओं हेतु अवकाश घोषित किया जाता हैं। शिक्षणेत्तर कार्यों के दृष्टिगत समस्त शैक्षणिक एवं मिनिस्ट्रियल कार्मिक विद्यालय मे यथा उपस्थित रहेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी न्यायालय, एसडीएम कोर्ट व तहसील कार्यालय में कार्य बहिष्कार पर रहे अधिवक्ता, अधिवक्ता संशोधन अधिनियम वापस लेने की उठाई मांग

उपरोक्त का आदेश से विचलन आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 के सुसंगत प्राविधानों का उल्लंघन माना जायेगा।

(उदयराज सिंह), जिलाधिकारी / अध्यक्ष, जनपद आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण, ऊधम सिंह नगर।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहां कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने अधिकारियों के साथ जिला योजना, राज्य व केंद्र पोषित योजना की करी समीक्षा बैठक।