उत्तराखण्डगढ़वाल,

उत्तराखंड- यहां टायर फटने के बाद आग का गोला बनी कार, देखे वीडियो

  • कार सवार लोगों ने किसी तरह से बचाई जान
  • दमकल की टीम ने पाया आग पर काबू

रुड़की न्यूज़– जौरासी गांव के निकट सोलांनी पुल पर कार का टायर फट गया। जिससे कार पुल की रेलिंग से टकराकर पलट गई और उसमें आग लग गई। दमकल की टीम ने मौके पर पहुंच आग पर काबू पाया। आग से कार पूरी तरह से जल गई थी। कार सवार दो लोग किसी तरह से सुरक्षित बचे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- सीएम धामी की सख्ती के बाद नीद से फिर जागा वन विभाग, की अतिक्रमण पर ताबड़तोड़ कार्यवाही, तीन दिन में इतनी एकड़ भूमि करवाई मुक्त।

 

पुलिस के मुताबिक तेजल्हेड़ा थाना छपार, जिला मुज्जफरनगर, उप्र निवासी कय्यूम शनिवार की देर रात करीब ढाई बजे बलेनो कार से एकड़ थाना पथरी में अपने किसी परिचित से मिलने के लिए जा रहे थे। जैसे ही इनकी कार जोरसी गांव के पास सोलानी पुल पर पहुंची तो अचानक कार का टायर फट गया। जिससे कार अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग से टकराई और पलट गई।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून -(बड़ी खबर) एक बार फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, होगी बारिश और बर्फबारी

 

 

इसके बाद कार में आग लग गई। कार में आग लगने पर चालक समेत दोनों लोग वाहन से बाहर निकले और अपनी जान बचाई। कार में आग लगने के साथ ही मौके पर अफरातफरी मच गई। इसी बीच दमकल विभाग को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ आकाशीय बिजली गिरने से खेत में धान की रोपाई लगा रहे भाई-बहन की हुई मौत, गांव में मचा हड़कंप