उत्तराखण्डगढ़वाल,

उत्तराखंड- यहां टायर फटने के बाद आग का गोला बनी कार, देखे वीडियो

  • कार सवार लोगों ने किसी तरह से बचाई जान
  • दमकल की टीम ने पाया आग पर काबू

रुड़की न्यूज़– जौरासी गांव के निकट सोलांनी पुल पर कार का टायर फट गया। जिससे कार पुल की रेलिंग से टकराकर पलट गई और उसमें आग लग गई। दमकल की टीम ने मौके पर पहुंच आग पर काबू पाया। आग से कार पूरी तरह से जल गई थी। कार सवार दो लोग किसी तरह से सुरक्षित बचे।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- (बड़ी खबर) पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा बनेंगे नगर निगम, पहाड़ों में पर्यटन उद्योग लगाने पर मिलेगी सब्सिडी, पढ़ें कैबिनेट के अहम फैसले

 

पुलिस के मुताबिक तेजल्हेड़ा थाना छपार, जिला मुज्जफरनगर, उप्र निवासी कय्यूम शनिवार की देर रात करीब ढाई बजे बलेनो कार से एकड़ थाना पथरी में अपने किसी परिचित से मिलने के लिए जा रहे थे। जैसे ही इनकी कार जोरसी गांव के पास सोलानी पुल पर पहुंची तो अचानक कार का टायर फट गया। जिससे कार अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग से टकराई और पलट गई।

यह भी पढ़ें 👉  हरिद्वार की पवित्र भूमि पर साधु के भेष में महंगी शराब पीते हुए पकड़े गए दो मुस्लिम हारून और शाहरुख, देखे वीडियो

 

 

इसके बाद कार में आग लग गई। कार में आग लगने पर चालक समेत दोनों लोग वाहन से बाहर निकले और अपनी जान बचाई। कार में आग लगने के साथ ही मौके पर अफरातफरी मच गई। इसी बीच दमकल विभाग को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ बच्चों को स्कूल लेकर जा रही स्कूल बस अनियंत्रित होकर पलटी, दो बच्चें घायल, ऐसे बची सबकी जान