उत्तराखण्डकुमाऊं,गढ़वाल,

उत्तराखंड को मिला खनन क्षेत्र में राष्ट्रीय पुरस्कार, निदेशक राजपाल लेघा के नेतृत्व में रचा गया कीर्तिमान

देहरादून न्यूज़– खनन प्रभावित क्षेत्रों में जन कल्याण और सतत विकास के लिए किये गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए उत्तराखंड राज्य को राष्ट्रीय स्तर पर बड़ा सम्मान मिला है। नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय जिला खनिज फाउंडेशन कार्यशाला में उत्तराखंड को यह पुरस्कार भारत सरकार के खान मंत्रालय द्वारा प्रदान किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल- यहाँ चलती कार बनी आग का गोला, देखते ही देखते कार पूरी जलकर हुई राख

 

भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशक राजपाल लेघा के नेतृत्व में खनिज न्यास की योजनाओं के सफल क्रियान्वयन और समय पर लेखा परीक्षण की 90% से अधिक उपलब्धि के चलते राज्य को यह सम्मान प्राप्त हुआ।

 

 

इस अवसर पर केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी. किशन रेड्डी ने उत्तराखंड की ओर से जिला खान अधिकारी हरिद्वार मोहम्मद काजिम रजा को यह पुरस्कार प्रदान किया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहां युवक को किशोरी से बात करना पड़ा भारी, किशोरी के रिश्तेदार ने युवक को कराया गंजा, केस दर्ज

 

 

कार्यशाला में उत्तराखंड की विशेष परियोजना ‘एस्ट्रोनॉमी लैब्स’ को भी व्यापक सराहना मिली। जनपद बागेश्वर के राजकीय इंटर कॉलेजों में जिला खनिज फाउंडेशन न्यास से स्थापित इन प्रयोगशालाओं ने छात्रों को खगोल विज्ञान, तकनीकी और व्यावसायिक शिक्षा से जोड़ने का मार्ग प्रशस्त किया है। इन प्रयोगशालाओं को प्रधानमंत्री खान क्षेत्र कल्याण योजना की कॉफी टेबल बुक में “प्रेरणादायक कहानी” के रूप में भी स्थान दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  मौसम का बदलेगा मिजाज आया 17 फरवरी तक का अपडेट, पढ़े....

 

 

निदेशक लेघा ने कहा कि यह पुरस्कार राज्य की प्रतिबद्धता, पारदर्शिता और खनिज क्षेत्र के समावेशी विकास का प्रतीक है।