उत्तराखण्डगढ़वाल,

उत्तराखंड- यहाँ मेहंदी लगवाकर दुल्हन हुई लापता, पुलिस तलाश में जुटी

  • दुल्हन लापता गुमशुदगी दर्ज

पौड़ी न्यूज़- कोतवाली पौड़ी क्षेत्र के एक गांव में दुल्हन लापता हो गई। दुल्हन के जीजा ने पुलिस में गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस दुल्हन की तलाश में जुट गई है। कोतवाली पौड़ी पुलिस को एक ग्रामीण ने एक तहरीर दी है। बताया कि उसकी साली की शादी मेरे घर में हो रही थी। सोमवार रात को मेहंदी हुई। सभी परिजन गांव में पहुंच चुके हैं।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून -(बड़ी खबर) धामी सरकार ने प्रदेश के 6200 कर्मचारियों को दिया पुरानी पेंशन का विकल्प, अधिसूचना हुई जारी

मंगलवार सुबह दुल्हन अपने कमरे में नहीं मिली। फोन भी बंद है। बुधवार को उसकी बरात रुद्रप्रयाग से आनी थी। एसएसआई संतोष पैथवाल ने बताया कि मामले में पुलिस टीम गठित कर एसआई लक्ष्मी जोशी को जांच सौंप दी है। दुल्हन मूल रूप से कोट ब्लॉक की रहने वाली हैं।

यह भी पढ़ें 👉  मौसम विभाग ने प्रदेश में 27 मई तक चक्रवाती तूफान का जारी किया अलर्ट, इस विभाग की छुट्टियां भी हुई रद्द।