उत्तराखण्डगढ़वाल,

उत्तराखंड- यहाँ BJP युवा मोर्चा पदाधिकारी पर गंभीर आरोप, युवक ने वीडियो बनाकर गाड़ी में गोली मार की आत्महत्या

पौड़ी गढ़वाल के तलसारी गांव में गुरुवार सुबह एक सनसनीखेज घटना सामने आई। यहां 32 वर्षीय जितेंद्र सिंह ने अपनी गाड़ी के भीतर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। इस घटना ने पूरे इलाके में दहशत और आक्रोश फैला दिया है।

 

 

वीडियो में BJP युवा मोर्चा नेता को ठहराया जिम्मेदार

आत्महत्या से पहले जितेंद्र ने एक वीडियो रिकॉर्ड किया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में उसने भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री हिमांशु चमोली को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया। जितेंद्र का आरोप है कि हिमांशु ने जमीन के सौदे के नाम पर उससे 35 लाख रुपये लिए लेकिन न तो सौदा पूरा किया और न ही पैसे लौटाए।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- महिला नर्स की आत्महत्या मामले में अभियुक्त निकला रिश्तेदार, हुआ गिरफ्तार

 

 

जितेंद्र ने यह भी दावा किया कि हिमांशु खुद को मुख्यमंत्री का ओएसडी बताकर लोगों से लाखों रुपये वसूलता था। उसने कहा कि वह हिमांशु को मर्सेडीज गाड़ी, महंगे मोबाइल, ऑफिस के लिए कैश और केदारनाथ यात्रा में सात लाख रुपये तक दे चुका था, लेकिन बदले में उसे सिर्फ धोखा मिला।

 

 

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर पुलिस व फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। मृतक का वीडियो साक्ष्य के तौर पर सुरक्षित कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी हिमांशु चमोली को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। अन्य वित्तीय लेन-देन की भी जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  यहां सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा टकराया कैंटर,चालक की हुई दर्दनाक मौत

 

 

CM कार्यालय का बयान

वीडियो में किए गए ओएसडी होने के दावे पर मुख्यमंत्री कार्यालय ने सफाई दी है। बयान में स्पष्ट किया गया कि हिमांशु नाम का कोई भी व्यक्ति मुख्यमंत्री कार्यालय में OSD नहीं है। साथ ही जनता से अपील की गई कि वे भ्रामक और अपुष्ट खबरों पर विश्वास न करें।

 

यह भी पढ़ें 👉  रुद्रपुर- किच्छा में विजलेंस की टीम ने बांट माप विभाग की अधिकारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार

 

भाजपा ने तत्काल कार्रवाई की

घटना के बाद भाजपा ने कड़ा कदम उठाते हुए हिमांशु चमोली को सभी पदों से हटा दिया है। पार्टी ने साफ किया कि भ्रष्टाचार या व्यक्तिगत फायदे के लिए संगठन का नाम इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ सख्त रुख अपनाया जाएगा।

 

 

गांव में शोक की लहर

जितेंद्र सिंह चार भाई-बहनों में सबसे बड़ा था। उसकी पत्नी और परिवार देहरादून में रहते हैं। घटना से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। ग्रामीणों ने मांग की है कि आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।