उत्तराखण्डगढ़वाल,

उत्तराखंड- यहाँ खाई में गिरी कार, महिला की मौत, पति व दो बच्चे घायल

मसूरी न्यूज़- मसूरी के हाथीपांव मार्ग पर क्लाउड एंड के समीप दिल्ली के पर्यटकों की ईको स्पोर्ट्स कार अनियंत्रित होकर खाई में गिरकर पेड़ से अटक गई। जिसमें सवार लोगों को उप जिला चिकित्सालय लंढौर में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई।

वही कार में महिला के अलावा उनके पति और दो बच्चे भी थे। पति और बच्चों का उपचार चल रहा है। पुलिस के अनुसार, कार सड़क से करीब 25 मीटर दूर खाई की तरफ एक पेड़ से अटक गई थी, जिस कारण अन्य लोगों की जान बच गई।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल- यहाँ सिंचाई विभाग के अधिकारी से रंगदारी मांगने के मामले में फरार महिला पत्रकार पर पांच हजार का इनाम घोषित, फर्जी विजिलेंस बनकर मारा था छापा।

मसूरी कोतवाली पुलिस को सिटी कंट्रोल रूम के माध्यम से सोमवार दोपहर में सूचना मिली कि हाथीपांव जाने वाले मार्ग पर क्लाउड एंड के पास एक कार खाई में गिर गई है। इस पर मसूरी कोतवाली पुलिस व फायर सर्विस के जवान वहां पहुंचे और रेस्क्यू शुरू किया।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- लालकुआं विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर नंधौर, गौला समेत सभी नदियों से खनन शुरू करने की मांग की,

कार सड़क से करीब 20-25 मीटर नीचे पेड़ पर अटकी थी। रेस्क्यू टीम ने रस्सों व अन्य उपकरणों की सहायता से कार में फंसे महिला, पुरुष तथा दोनों बच्चों को निकालकर उपजिला चिकित्सालय लंढौर पहुंचाया। जहां उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई। उनकी पहचान रुचि जुनेजा (40 वर्ष) निवासी ब्लाक एन 44, विकासपुरी, दिल्ली के रूप में हुई।

यह भी पढ़ें 👉  शिव महापुराण कथा में कार्तिकेय जन्म का सुन्दर प्रंसग सुनकर श्रोताजन आनन्द विभोर हो उठे

जब उनके पति मनोज जुनेजा (44 वर्ष), बच्चे मृदुल (16 वर्ष), व ईशान (12 वर्ष) घायल हैं। पुलिस के अनुसार, दिल्ली का यह परिवार मसूरी घूमने आया था। सोमवार को दोपहर में सभी अपनी कार से हाथीपांव मार्ग पर घूमने निकले थे। इसी दौरान यह दुर्घटना हो गई।