उत्तराखण्डगढ़वाल,

उत्तराखंड- यहाँ सेल्फी बनी फिर एक बार मौत का कारण, आखिरकार कब समझेंगे लोग।

देहरादून न्यूज़ – यहाँ थाना राजपुर पुलिस एव एसडीआरएफ द्वारा सहस्रधारा नदी से बहती लडकी को किया रेस्क्यू।

आज दिनांक 6/8/23 को सूचना मिली कि एक युवती जो सहस्रधारा नदी किनारे सेल्फी ले रही थी की तभी युवती का पैर फिसलने के कारण वह नदी में बह गयी।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा- यहां पुत्र से हुई कहासुनी में वृद्ध पिता ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से मारी गोली, बेटा हुआ गंभीर घायल।

वही सूचना पर चौकी प्रभारी आई टी पार्क आपदा कन्ट्रोल व एसडीआरएफ को अवगत कराते हुए मय पुलिस बल के तत्काल मौके पर पहुंचे तथा एसडीआरएफ व थाना राजपुर पुलिस द्वारा रेस्क्यू करते हुए उक्त लडकी को नदी से निकाल कर तत्काल उपचार हेतु 108 सेवा से अस्पताल भेजा गया। जहाँ चिकित्सकों द्वारा लडकी को मृत घोषित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री मोदी की जनसभा के संबंध में बीजेपी पदाधिकारियो के साथ ली बैठक

मृतक का नाम – स्वाती जैन पुत्री पुनीत जैन निवासी खतौली मुजाफरनगहै।