उत्तराखण्डउधम सिंह नगरकुमाऊं,

उत्तराखंड- यहाँ एसएसपी ने 30 दरोगाओं के किये तबादले, जानें कौन कहां गया

उधम सिंह नगर न्यूज़– पुलिस महकमे से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहाँ एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने 30 दरोगाओं के तबादले किए हैं। दिनेशपुर एसओ अनिल उपाध्याय को पैगा चौकी इंचार्ज जबकि उनकी जगह पर अनिल जोशी को एसओ दिनेशपुर की जिम्मेदारी दी गई है। 

यह भी पढ़ें 👉  बिंदुखत्ता वासियों के लिए अच्छी खबर, शासन ने इस योजना हेतु जारी किये 14 करोड़ से अधिक की धनराशि

वही एसआई दीपक जोशी को काशीपुर से रुद्रपुर, कपिल कांबोज को गदरपुर, सूत मिल चौकी प्रभारी सुरेंद्र प्रताप सिंह को सरकड़ा चौकी प्रभारी, अशोक कुमार को चौकी प्रभारी प्रतापपुर नानकमत्ता, चंदन बिष्ट को धर्मपुर चौकी प्रभारी बनाया गया है। 

इसी क्रम में एसआई गणेश दत्त भट्ट को गूलरभोज चौकी प्रभारी, गणेश दत्त पांडेय को थाना ट्रांजिट कैंप, जितेंद्र कुमार बगवाड़ा चौकी प्रभारी, जितेंद्र सिंह को रुद्रपुर, मुकेश मिश्रा को गदरपुर, एसआई नीमा बोहरा को प्रतापपुर चौकी प्रभारी काशीपुर, पंकज महर बाजार चौकी प्रभारी रुद्रपुर, भेजा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  अच्छी खबर - सेंचुरी पेपर मिल ने स्वास्थ्य सेवाओं को तेज गति प्रदान के करने के लिए सीएमओ नैनीताल को सौंपी मोबाइल वैन।

तो ही जयप्रकाश चंद्र कोतवाली काशीपुर, भगवान गिरी गोस्वामी प्रभारी डीसीआरबी पुलिस कार्यालय, महेश चंद्र कांडपाल चुनाव सेल पुलिस कार्यालय, धीरज टम्टा प्रभारी चौकी सूत मिल, राकेश कठायत थाना पंतनगर, सुप्रिया नेगी थाना आईटीआई, विक्रम सिंह बन्नाखेड़ा चौकी प्रभारी, अशोक कांडपाल प्रभारी चौकी झनकट बनाए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी - संडे विकेण्ड के दौरान हल्द्वानी शहर का यातयात डायवर्जन प्लान, डाल लें एक नजर