उत्तराखण्डकुमाऊं,

उत्तराखंड- यहाँ महिला ने बच्चे से सिगरेट मंगवाने का विरोध किया — दुकानदार भाइयों ने बाल पकड़कर की मारपीट, FIR दर्ज

रुद्रपुर न्यूज़– ट्रांजिट कैंप इलाके में बच्चे से सिगरेट मंगवाने का विरोध करना एक महिला और उसके बेटे को भारी पड़ गया। आरोप है कि दुकान संचालित करने वाले दो भाइयों ने महिला और उसके बेटे के साथ गालीगलौज करते हुए बाल पकड़कर मारपीट कर दी। घटना के बाद पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

 

गणेश गार्डर, गली नंबर तीन ट्रांजिट कैंप निवासी सोनू देवी पत्नी प्रमोद कुमार ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार शाम उनका बेटा कृष्णा गिरी चाउमीन लेने दुकान पर गया था, लेकिन काफी देर तक वापस नहीं आया। इस पर वह स्वयं दुकान पर पहुंचीं और दुकान स्वामी अमित भगत से बेटे के बारे में पूछा, तो उसने बताया कि वह उसके भाई सुमित भगत के साथ गया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी – (बड़ी खबर) यहां दुकान में लगी भीषण आग, हादसे में युवक की हुई दर्दनाक मौत

 

 

कुछ देर बाद जब उसका बेटा लौटा तो उसके हाथ में सिगरेट की कई डिब्बियां थीं। यह देख सोनू देवी ने पुत्र को डांटा और दुकानदार भाइयों से पूछा कि उन्होंने बच्चे से यह सामान क्यों मंगवाया।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- यहाँ युवक ने घर में लगाया मौत का इंजेक्शन, सुसाइड नोट में लिखा– “पापा, मुझे माफ करना”

 

आरोप है कि यह सुनते ही दोनों भाई भड़क गए और गालीगलौज करते हुए महिला और उसके बेटे के बाल पकड़कर पिटाई शुरू कर दी।

 

 

सोनू देवी द्वारा 112 पर फोन कर पुलिस को सूचना देने की कोशिश करने पर, आरोपी सुमित की पत्नी ने उसके हाथ से मोबाइल छीन लेने का भी आरोप लगाया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून -(बड़ी खबर) धामी मंत्रिमंडल की बैठक हुई समाप्त, इन महत्वपूर्ण मुद्दों पर लगी मोहर

 

 

पीड़िता ने पुलिस से आरोपितों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

 

 

थानाध्यक्ष ट्रांजिट कैंप मोहन पांडे ने बताया कि महिला की तहरीर के आधार पर अमित भगत और सुमित भगत के खिलाफ मारपीट सहित संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच जारी है, जिसके बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।