उत्तराखंड- इस जिले में फिर पकड़ा हेरोइन तस्करी गिरोह: दो महिलाओं सहित चार गिरफ्तार, एक महिला पहले भी पति संग जेल जा चुकी है

पिथौरागढ़ न्यूज़- सीमांत जिले में नशे के कारोबार पर पुलिस की कार्रवाई के बावजूद हेरोइन तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामले में पुलिस ने 23.84 ग्राम हेरोइन और 2.74 ग्राम चरस के साथ दो महिलाओं सहित चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। चौंकाने वाली बात यह है कि गिरोह में शामिल एक महिला पहले भी अपने पति के साथ हेरोइन तस्करी में पकड़ी जा चुकी है और जमानत पर बाहर आने के बाद फिर से इस धंधे में सक्रिय हो गई थी।
एसपी रेखा यादव ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग नगर के एक होटल में हेरोइन की डील करने पहुंचे हैं। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने गुरुवार को होटल के कमरे में छापा मारा। तलाशी के दौरान कनालीछीना के सुरुण निवासी मीनाक्षी भंडारी, राजेंद्र सिंह, पिथौरागढ़ के धर्मशाला निवासी दीपक सिंह और भव्या सहदेव को हिरासत में लिया गया। चारों के पास से कुल 23.84 ग्राम हेरोइन और 2.74 ग्राम चरस बरामद हुई।
एसपी ने बताया कि चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि गिरोह लंबे समय से हेरोइन की तस्करी में सक्रिय था। ये लोग मैदानी क्षेत्रों से हेरोइन लाकर पिथौरागढ़ में युवाओं को ऊंचे दामों पर बेचते थे और मोटा मुनाफा कमा रहे थे।
गिरोह की सदस्य मीनाक्षी भंडारी और उसका पति सूरज भंडारी को जनवरी माह में भी हेरोइन के साथ पकड़ा गया था। उस समय दोनों जेल गए थे, लेकिन मीनाक्षी जमानत पर बाहर आने के बाद फिर से नशे के कारोबार में शामिल हो गई, जबकि उसका पति अभी भी जेल में है।
एक दिन पहले भी पकड़ा गया था वकील तस्कर
जिले में हेरोइन तस्करी के बढ़ते मामलों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। बुधवार को भी पुलिस ने 6.31 ग्राम हेरोइन के साथ एक वकील को गिरफ्तार किया था। यह वकील भी पहले हेरोइन तस्करी में जेल जा चुका है। बावजूद इसके, जमानत पर बाहर आने के बाद उसने फिर से वही अवैध कारोबार शुरू कर दिया।
लगातार बढ़ते ऐसे मामलों से साफ है कि सीमांत जिले में हेरोइन तस्करी पर अंकुश लगाना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गया है।







