उत्तराखण्डगढ़वाल,

उत्तराखंड- यहाँ तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर दीवार से टकराई, दो युवकों की हुई मौत

  • ओवर स्पीड होने के कारण अनियंत्रित हुई बाइक
  • मूल रूप से रुद्रप्रयाग के रहने वाले थे दोनों युवक
  • देहरादून में बैंकिंग व एसएससी की ले रहे थे कोचिंग

देहरादून न्यूज़- यहाँ बल्लीवाला फ्लाईओवर पर एक बार फिर बड़ा हादसा हो गया है। गुरुवार देर रात तेज गति से दौड़ रही बाइक फ्लाईओवर की दीवार से टकरा गई, जिससे उसमें सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

 

उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। दोनों मूल रूप से रुद्रप्रयाग के रहने वाले थे और दून में सुभाष रोड स्थित इंस्टीट्यूट से कोचिंग ले रहे थे।

यह भी पढ़ें 👉  ग्राफिक एरा के फ्लाइट कैडेट पंकज पंचपाल मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति स्वर्ण पदक से सम्मानित

 

वसंत विहार थानाध्यक्ष महादेव उनियाल ने बताया कि रुद्रप्रयाग निवासी दिव्यांशु कठैत, रितिक गैरोला, संदीप और ऋषभ चारों सुभाष रोड स्थित इंस्टीट्यूट से बैंकिंग व एसएससी की कोचिंग कर रहे थे। रितिक, संदीप और ऋषभ गुरुवार रात दिव्यांशु के कमरे में रुके थे। रात को खाना खाने के बाद दो बाइक से चारों घूमने निकले।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी -(बड़ी खबर) यहाँ युवक ने उठाया आत्मघाती कदम, परिजनों में कोहराम, पुलिस जांच में जुटी

 

इसमें दिव्यांशु कठैत वर्तमान निवासी इंद्रेशनगर, पटेलनगर व रितिक गैरोला वर्तमान निवासी मोहकमपुर एक बाइक और संदीप और ऋषभ दूसरी बाइक पर सवार थे।

 

बल्लूपुर चौक तक दोनों बाइक साथ-साथ चल रही थी, लेकिन इसके आगे दिव्यांशु कठैत ने बाइक की गति बढ़ा दी, जिस कारण वह अनियंत्रित हो गई और बल्लीवाला फ्लाईओवर की दीवार से टकरा गई। जहां पर यह दुर्घटना हुई वहां फ्लाईओवर का मोड़ है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-(बड़ी खबर) हल्द्वानी के CSC सेंटरों में सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह की ताबड़तोड़ छापेमारी, कहीं दूसरे की आईडी से CSC चल रही है, तो कहीं दूसरी जगह पर चल रहे सीएससी सेंटर।

 

दीवार से टक्कराने के बाद बाइक सवार एक युवक फ्लाईओवर से नीचे गिर गया और दूसरा वहीं पर गिर गया। घायल दिव्यांशु कठैत उम्र 22 वर्ष को निजी अस्पताल व रितिक गैरोला उम्र 23 वर्ष को दून अस्पताल भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजन को सौंप दिए हैं।