उत्तराखण्डगढ़वाल,

उत्तराखंड- यहां अनियंत्रित होकर कार गहरी खाई में गिरी, कोऑपरेटिव सचिव समेत दो की मौत

कोटद्वार न्यूज़- कोटद्वार के चौबट्टाखाल तहसील के पोखड़ा ब्लाक क्षेत्रांतर्गत संगलाकोटी-जयखाल मोटर मार्ग पर एक अल्टो कार के खाई में गिरने से उसमें सवार कोऑपरेटिव सचिव समेत एक ही गांव के दो लोगों की मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची राजस्व पुलिस ने पंचनामा भरकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए पौड़ी भेज दिया। दुर्घटना के बाद से मृतकों के गांव में मातम पसरा हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: वेंडिंग जोन की फाइलें चल रही हैं, लेकिन ज़मीन पर अब तक नहीं दिखा समाधान

 

राजस्व उप निरीक्षक पिंगलापाखा संध्या रावत के अनुसार कोऑपरेटिव सचिव धीरज सिंह उम्र 54 वर्ष पुत्र बलवंत सिंह, ग्राम मरड़ा लगा अंधखिल संगलाकोटी से अल्टो कार से अपने गांव लौट रहे थे। कार में उनके साथ उन्हीं के गांव के मेहरबान सिंह उम्र 52 वर्ष पुत्र रघुवीर सिंह भी सवार थे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में अतिथि शिक्षक की भर्ती- इस तिथि से शुरू होगा आवेदन, जाने पूरी जानकारी

 

 

गांव से लगभग दो सौ मीटर पहले कार अनियंत्रित होकर डेढ़ सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी। दोनों कार सवारों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची राजस्व पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से शवों को खाई से बाहर निकलवाया। मृतक धीरज सिंह पोखड़ा ब्लाक के साधन सहकारी समिति देवराड़ी देवी में सचिव थे।

यह भी पढ़ें 👉  शादी समारोह में पिलाई शराब तो होगा सामाजिक बहिष्कार, उत्तराखंड के इस गांव ने नशे के खिलाफ फूंका बिगुल