उत्तराखण्डगढ़वाल,

उत्तराखंड- यहाँ अनियंत्रित होकर कार खाई में गिरी, एक की मौत व दो घायल।

कोटद्वार न्यूज़- पौड़ी जिले के कोटद्वार में एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। दो अन्य लोग घायल हो गए। वही दुर्घटनाग्रस्त वाहन से गहरी खाई में गिरे घायलों को रेस्कयू कर सकुशल निकाल कर उपचार के लिए बैजरो के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया है।

प्रखंड बीरोंखाल के अंतर्गत जोगीमढ़ी डाकघर में तैनात डाकपाल ग्राम मटकुंड (थलीसैण) निवासी 51 वर्षीय तेजपाल सिंह पुत्र राजेश सिंह शुक्रवार सुबह अपनी कार से बैजरो में आयोजित एक विभागीय प्रशिक्षण में शिरकत करने आ रहे थे। जैसे ही वह कोटद्वार में बैजरो जोगीमढी मोटर मार्ग पर मूसा बैंड पहुंचे ही थे तो उनकी कार अनियंत्रित होकर करीब 50 मीटर नीचे लाक्षी गदेरे मे जा गिरी। इस हादसे में तेजपाल चंद उम्र 51 वर्ष निवासी जोगीमढी की मौके पर ही मौत हो गई। 

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में भारी बारिश, अगले दो दिन के लिए रेड अलर्ट, लोगों से सतर्क रहने की अपील

वही दुर्घटनाग्रस्त कार में अन्य दो लोग ग्राम लाछी के डाकघर में तैनात डाककर्मी ग्राम मटकुंड निवासी 55 वर्षीय प्रताप सिंह पुत्र गोविंद सिंह के साथ ही ग्राम सिरौली निवासी 21 वर्षीय अनिरुद्ध पुत्र मुकेश गौड़ भी सवार थे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्‍तराखंड में आने वाले दो दिनों में कहर बरसा सकते हैं बादल, इन आठ जिलों के लिए आपदा प्रबंधन ने किया अलर्ट जारी।

घायल व्यक्तियों का नाम पते:-

1- प्रताप सिंह पुत्र गोविंद सिंह उम्र 55 वर्ष निवासी-मटकुंड, पट्टी-सावली, थाना थैलीसैंण, जनपद पौड़ी गढ़वाल।
2- अनिरुद्ध पुत्र मुकेश गौड़ उम्र-21 वर्ष निवासी ग्राम-सिरौली, थाना धुमाकोट जनपद पौड़ी गढ़वाल।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में पानी की भारी किल्लत, तो उधर पंजाबी रसोई वाला सड़क भिगाने में लगा, अब हुई ये कार्यवाही

मृतक व्यक्ति का नाम पता:-

1- तेजपाल सिंह पुत्र राजेश सिंह उम्र-51वर्ष ग्राम मटकुंड, पट्टी-सावली थाना थैलीसैंण जनपद पौड़ी गढ़वाल।