उत्तराखण्डक्राइमगढ़वाल,

उत्तराखंड- यहां आर्थिक तंगी से तंग आकर नशे के कारोबार में उतरी महिला, 7 साल तक करती रही शराब तस्करी, पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार

हरिद्वार न्यूज़- हरिद्वार जिले के कनखल थाना क्षेत्र में शराब की तस्करी करते हुए पुलिस ने महिला हिस्ट्रीशीटर ज्योति निवासी कुम्हारगढ़ा को गिरफ्तार कर लिया है। उससे दो पेटी देसी शराब की बरामद हुई है। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर लिया। महिला शराब तस्कर पिछले करीब सात साल से शराब तस्करी कर रही है। आरोपी पूर्व में भी कई बार जेल जा चुकी है।

इन वर्षों में पुलिस ने 12 से अधिक बार गिरफ्तारी की। तीन बार गुंडा एक्ट में भी शिकंजा कसा, लेकिन धंधा बंद नहीं किया। एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर बीते दिसंबर माह में ज्योति की हिस्ट्रीशीट खोली गई।

यह भी पढ़ें 👉  पीएम मोदी का उत्तराखंड दौरा- स्थानीय पोशाक पहने दिखे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आदि कैलाश के किये विराट दर्शन

पुलिस के अनुसार, ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 के तहत शुक्रवार की सुबह शराब तस्करी के खिलाफ सर्च अभियान चला रही थी। इसी बीच पुलिस ई-रिक्शा पार्किंग में पहुंची। पुलिस को देखते ही लोग इधर-उधर भागने लगे। उसी समय महिला दो पेटी शराब के साथ पकड़ गई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ किचन डिज़ाइन पर पत्नी इतनी गुस्साई की पति और सास की कर दी पिटाई, पहले पति का कॉलर खींचा, फ‍िर नाखून से नोंच डाला सास को

वही थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि आरोपी ज्योति निवासी कुम्हारगढ़ा थाना कनखल को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी महिला के खिलाफ थाने में एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। वह पूर्व में भी कई बार जेल जा चुकी है।

वर्ष 2017 में पहली बार पुलिस ने गिरफ्तार किया और आबकारी अधिनियम में केस दर्ज किया। अब तक 12 से अधिक केस दर्ज हो चुके हैं। तीन बार गुंडा एक्ट और दो बार 110 जी की कार्यवाही की गई, लेकिन नशे का कारोबार नहीं छोड़ा। एसएसपी अजय सिंह के चार्ज संभालने के बाद नशा तस्करों पर शिकंजा कसा गया। तब 16 दिसंबर 2022 को ज्योति की हिस्ट्रीशीट खोली गई। उसका पति राजू आजकल बीमार चल रहा है। चार बच्चे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ नहाने के दौरान गंगा में बहा मेरठ का युवक, तलाश में जुटी एसडीआरएफ