उत्तराखण्डगढ़वाल,

उत्तराखंड- यहाँ मलबे में दबा हुआ वाहन मिला, दबे हुए वाहन से पांच लोगों के शव बरामद, गुजरात से उत्‍तराखंड आए थे घूमने सभी यात्री।

रुद्रप्रयाग न्यूज़: गुरूवार को रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाइवे पर तरसाली के पास हुए पहाड़ी से हुए भूस्खलन में दबी स्विफ्ट डिजायर कार के अंदर पांच लोगों के शव बरामद किए हैं। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है।

गत गुरुवार को शाम 4:00 बजे गौरीकुंड हाइवे पर रुद्रप्रयाग से 54 किलोमीटर आगे फाटा के पास तरसाली में पहाड़ी से चट्टान टूट कर सड़क पर आने से 60 मीटर से अधिक सड़क का हिस्सा ध्वस्त हो गया था। इस दौरान हाईवे पर गुजर रही एक स्विफ्ट डिजायर कार मलबे की चपेट में आ गई।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- प्रदेश में अब 59 वर्ष 6 माह की आयु पूर्ण करने पर कर सकते है वृद्धावस्था पेंशन के लिए आवेदन

कार के मलबे में दबे होने को लेकर संशय बना हुआ था, लेकिन 24 घंटे बाद हाइवे से मलबा हटाने के दौरान यह कार बरामद हुई। शुक्रवार को प्रशासन, आपदा प्रबंधन, एसडीआरएफ, आईटीबीपी, वाईएमएफ और एनएच लोनिवि की मौजूदगी में रेस्क्यू के बाद मलबे में दबी कार को निकाला गया, जिसमें कार में दबे पांच यात्री मृत अवस्था में पाए गए। रेस्क्यू टीम ने पांचों शव बरामद कर लिए हैं। पुलिस स्तर से अग्रिम कार्रवाई के बाद शवों को जिला चिकित्सालय भेज दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- लोकसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस को एक और लगा झटका, पूर्व कैबिनेट मंत्री व वरिष्ठ नेता ने पार्टी से दिया इस्तीफा

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी एनएस रजवार ने बताया कि मलबे में दबने वाले यात्री गुजरात के रहने वाले हैं। जिनमें जिगर आर मोदी, देसाई महेश, मनीष कुमार, मिन्टू कुमार, पारिक दिव्याश शामिल है। मृतकों के पास पहचान पत्र मिले हैं जिससे उनके नाम की पुष्टि हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- (कुदरत का कहर) उत्तराखंड की नदियां दिखा रही है अपना रौद्र रूप, पहाड़ों में हो रहे भूस्खलन ने लील ली सात जिंदगियां, 302 रास्ते बंद, देखे तस्वीरें।