उत्तराखण्डकुमाऊं,गढ़वाल,नैनीताल न्यूज़, nanital news,हल्द्वानी

उत्तराखंड- स्कूलों द्वारा महंगी किताबें खरीदवाने की जांच सही पाई जाने पर 22 स्कूलों को नोटिस जारी, महंगी किताब खरीदवाने वाले स्कूल पर छापेमारी जारी।

उत्तराखंड- अभिभावकों से महंगी किताबें खरीदवाने वाले स्कूलों की अब शामत आने वाली है इन स्कूलों के खिलाफ जांच अभियान शुरू किया गया है बीते कुछ दिन पहले स्कूलों में महंगी किताबें खरीदवाने की शिकायतें सामने आई थी। जिसके बाद शनिवार को जांच कमेटी ने प्रदेश के 256 स्कूलों और किताबो की दुकान का मुआयना किया। सूत्रों से मिली जानकारी सही साबित हुई। जिसकी पुष्टि डीजी शिक्षा बंशीधर तिवारी ने की है। इस अभियान को बड़े ही गोपनीय तरीके से अंजाम दिया गया। जांच सही पाए जाने के बाद 22 स्कूलों को नोटिस जारी किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  हरियाणा से लौकी लेकर आ रही पिकअप से पुलिस ने अंग्रेजी शराब की 100 पेटी पकड़ी, एक आरोपी गिरफ्तार

डीजी शिक्षा बंशीधर तिवारी के कहे मुताबिक स्कूलों का जवाब तलब किया जा रहा है और साथ ही उनका कहना है कि विद्यालयों में अतिरिक्त व महंगी किताबें लगाने खरीदने के लिए अभिभावक के ऊपर दबाव बनाने की शिकायत प्राप्त होने पर विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया। जहां कुछ विद्यालयों में शिकायत सही पाई गई। उनके खिलाफ कार्यवाही करने के लिए नोटिस जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- बीमारी के आधार पर सुगम में तबादला पाने वाले शिक्षकों की होगी जांच, अनिवार्य सेवानिवृत्ति दी जाएगी

प्रदेश के 9 जिलों के 256 स्कूलों और दुकानों पर छापे मारे गए। नैनीताल 49, बागेश्वर 9, देहरादून 21, अल्मोड़ा 31, रुद्रप्रयाग 10, चमोली 77, हरिद्वार 37, टिहरी 11, उत्तरकाशी 11।