उत्तराखण्डकुमाऊं,

उत्तराखंड- यहाँ करवा चौथ पर शख्‍स की हत्‍या से सनसनी, पत्नी का रो-रो कर हुआ बुरा हाल

पिथौरागढ़ न्यूज़- मर्सोली गांव में करवा चौथ पर्व के दिन एक सुहागिन का सुहाग उजड़ गया। पति राजेंद्र की मौत के बाद पत्नी मीना अब कभी करवा चौथ का व्रत नहीं रख पाएंगी। राजेंद्र की मौत से गांव में मातम पसर गया है।

 

बुंगा गांव निवासी मीना पटियाल हर साल करवा चौथ के दिन अपने पति राजेंद्र पटियाल की दीर्घायु के लिए निर्जला व्रत रखती थी। इस साल भी वह करवा चौथ व्रत की तैयारी के लिए पहले से ही जुट गई थीं। रविवार की सुबह नींद खुलते ही करवा चौथ व्रत को लेकर उनमें उत्साह बना हुआ था। इस बीच कुछ ही देर में अचानक पति की मृत्यु की खबर सुनकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- यहाँ युवक लोगों को बता रहा था कैसे पार करना है नाला, पर खुद बह गया नाले में, 200 मीटर दूर मिला शव, परिवार में मचा कोहराम

 

वह समझ नहीं पाई कि अचानक उनके पति की मृत्यु कैसे हो गई। वहीं, इस घटना से स्वजन पूरी तरह से टूट चुके हैं। मृतक राजेंद्र पटियाल के दो पुत्र अनिल व राकेश हैं। बड़े पुत्र अनिल का अगले माह 27 नवंबर को विवाह होना है। पूरा परिवार इस समय शादी की तैयारियों में जुटा हुआ था। मृतक राजेंद्र भी अपने पुत्र के विवाह को लेकर उत्साहित थे। इस बीच अचानक उनकी हत्या होने से से पूरा परिवार सदमे में चला गया है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल पुलिस का नशे पर लगातार वार, पुलिस ने अलग-अलग मामलों में 05 तस्करों को किया गिरफ्तार

 

पिथौरागढ़: मर्सोली गांव में बुजुर्ग की हत्या के बाद क्षेत्र में दहशत बनी हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में अवैध शराब का धंधा जोरों पर चल रहा है। कई दुकानों पर अवैध शराब धड़ल्ले से बेची जाती है। ग्रामीणों ने इस घटना के पीछे भी अवैध शराब को जिम्मेदार बताया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- न्यायाधीश नरेंद्र जी होंगे उत्तराखंड हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस, सीजेआई कोलॉजियम ने की सिफारिश

 

ग्रामीणों ने कहा कि क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार तेजी से फल-फूल रहा है। राजस्व क्षेत्र होने के कारण इस क्षेत्र में पुलिस प्रशासन का कोई ध्यान नहीं जा रहा है। जिस कारण क्षेत्र में आपराधिक घटनाएं भी बढ़ रही हैं और क्षेत्र का माहौल खराब हो रहा है। ग्रामीणों ने क्षेत्र में पुलिस चौकी बनाने और नियमित गश्त करने की मांग की है।