उत्तराखण्डगढ़वाल,

उत्तराखंड- केदारनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद, ऊखीमठ के लिए रवाना हुई बाबा केदारनाथ की डोली

रुद्रप्रयाग न्यूज़- भगवान श्री केदारनाथ धाम के कपाट आज गुरुवार सुबह 8:30 बजे विधिवत रूप से शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए। कपाट बंद होने की प्रक्रिया सुबह चार बजे से ही विशेष पूजा-अर्चना, वैदिक मंत्रोच्चार और धार्मिक परंपराओं के साथ प्रारंभ हुई।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून -(बड़ी खबर) यहाँ शासन ने दो सीडीओ, सात डीडीओ और एक बीडीओ का किया तबादला

 

 

इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग प्रतीक जैन, पुलिस अधीक्षक अक्षय कोंडे, बीकेटीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विजय थपलियाल, तीर्थ पुरोहितगण और बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

 

 

कपाट बंद होने के बाद बाबा केदारनाथ की डोली धाम से अपने शीतकालीन गद्दीस्थल ऊखीमठ स्थित ओंकारेश्वर मंदिर के लिए रवाना हो गई है। डोली का पहला पड़ाव रामपुर में रहेगा, इसके बाद 24 अक्टूबर को गुप्तकाशी पहुंचेगी और 25 अक्टूबर को ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ पहुंचेगी, जहां आगामी छह महीनों तक भगवान केदारनाथ की पूजा-अर्चना होगी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- सीएम धामी की बड़ी घोषणा, जल्द शुरू होगी यमुनोत्री, गौचर और जोशियाड़ा के लिए हवाई सेवा

 

 

हर साल की तरह इस बार भी केदारनाथ धाम में कपाट बंद होने के मौके पर भव्य आयोजन हुआ। श्रद्धालुओं ने भावभीनी विदाई दी और बाबा केदारनाथ के जयकारों से पूरा धाम गूंज उठा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी के जजी कोर्ट में हुए गोली कांड का पुलिस ने किया खुलासा, आरोपी गिरफ्तार