उत्तराखण्डकुमाऊं,

उत्तराखंड- यहाँ गोरी नदी में समाई अनियंत्रित जीप, डूबने से 3 लोगों की हुई मौत, 5 घायल, एक लापता

उत्तराखंड से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। यहां के मुनस्यारी-मिलम मार्ग पर शुक्रवार को एक टैक्सी जीप अनियंत्रित होकर गोरी नदी में गिर गई। हादसे में जीप सवार तीन लोगों की मौत हो गई और पांच लोग घायल हो गए।

हादसे के बाद से एक व्यक्ति गोरी नदी में लापता बताया जा रहा है।

 

जानकारी पर 14वीं वाहिनी आईटीबीपी के कमांडिंग ऑफिसर राम भरत कुशवाह ने मिलम और लीलम चौकी से जवानों और चिकित्सा टीम को घटनास्थल पर भेजा। टीम ने घायलों को खाई से बाहर निकाला और मौके पर प्राथमिक उपचार देने के बाद सीएचसी मुनस्यारी को रवाना किया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- आज फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, इस सात जिलों में आंधी के साथ ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट

 

 

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को एक बोलेरो कैंपर टैक्सी वाहन यूके 05 टीए 5010 मिलम से मुनस्यारी आ रहा था। रेलकोट से दो किमी आगे वाहन अनियंत्रित होकर गोरी नदी में जा गिरा। हादसे में मुनस्यारी के 17 वर्षीय दिव्यांशु, 38 वर्षीय पुष्पा देवी, मदकोट के 32 वर्षीय पुष्कर सिंह, 43 वर्षीय भगत सिंह, 22 वर्षीय कैलाश घायल हो गए।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने प्राधिकरण, सिटी मजिस्ट्रेट और नगर निगम दफ्तरों मारा छापा, दफ्तरों में मची खलबली, एक JE सहित तीन कर्मचारियों का जवाब-तलब

 

 

आईटीबीपी सूत्रों के अनुसार, हादसे में वाहन सवार तीन लोगों की मौत हो गई। इनमें पांच साल से कम उम्र की बच्ची भी बताई जा रही है। हालांकि मृतकों के नामों की पुष्टि नहीं हो पा रही है। हादसे के बाद जीप सवार लापता व्यक्ति की तलाश में सर्च अभियान चलाया गया। रात में अंधेरा होने से रेस्क्यू में दिक्कत आई। इधर, एसडीएम खुशबू पाण्डे ने बताया कि टीम को मौके पर भेजा है। विस्तृत जानकारी उसके बाद मिल सकेगी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- भारी बारिश के चलते इस जिले में कल 4 जुलाई को स्कूल बंद करने के आदेश हुए जारी