उत्तराखण्डकुमाऊं,क्राइम

उत्तराखंड- यहाँ मौलवी ने अश्‍लील वीडियो दिखाकर कई बच्चियों संग की गंदी हरकत, पांच से आठ साल की मासूमों को बनाता था शिकार

  • मौलवी को रिमांड पर लेगी पुलिस
  • मोबाइल करेगी बरामद

रुद्रपुर न्यूज़- मदरसे में छोटी बच्चियों को अश्लील वीडियो दिखाकर मौलवी ने कई बच्चियों के साथ गंदी हरकत की थी। अब तक हुई जांच में यह पुष्टि हुई है। बीती सोमवार को गिरफ्तार हो चुके मौलवी का पुलिस मोबाइल बरामद करेगी। इसके लिए मौलवी को पुलिस रिमांड पर लेगी।

 

मलसी गांव स्थित मस्जिद में डांग थाना जहानाबाद, जिला पीलीभीत, उप्र निवासी शब्बीर रजा को मौलवी नियुक्त किया गया था। उसने मस्जिद में ही एक कमरे में अस्थायी मदरसा बनाया था, जहां वह गांव के बच्चों को दीनी तालीम ‘उर्दू’ पढ़ाता था।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- हाथी कारीडोर को तलाशते तलाशते गजराज आए मुख्य मार्ग पर, हाथी बन रहे राहगीरों का रोड़ा, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा, देखे वीडियो।

 

गांव की ही महिला ने अपनी आठ साल की पुत्री के हवाले से आरोप लगाया था कि पढ़ाई के समय तथा छुट्टी के बाद मौलवी चार मासूम बच्चियों को अपने कमरे में ले जाता था और मोबाइल में गंदी वीडियो दिखाकर उनके साथ गंदी हरकत करता था।

 

इस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इस दौरान हुई जांच में पुष्ट हुआ कि अन्य बच्चियों को भी अश्लील वीडियो दिखाकर मौलवी उनके साथ गंदी हरकत करता था।

 

इसे गंभीरता से लेते पुलिस अब मौलवी को कस्टडी रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है। ताकि उसका मोबाइल बरामद किया जा सके। एसएसपी डा. मंजूनाथ टीसी ने बताया कि मौलवी ने कई अन्य बच्चियों से भी गंदी हरकत की है। आरोपित का मोबाइल भी बरामद नहीं हुआ है। ऐसे में पुलिस उसे रिमांड पर लेगी, इसके लिए कोर्ट में आवेदन किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ ट्रैक्टर के नीचे आने से 4 साल की मासूम बच्ची की हुई मौत

 

एसएसपी डा. मंजूनाथ टीसी ने बताया कि आरोपित मौलवी के पास पांच से 14 साल के बच्चे-बच्चियां पढ़ने जाते थे। इनमें से बड़े बच्चों को वह जल्द ही घर भेज देता था। जबकि पांच से आठ साल तक की बच्चियों को रोक उनके साथ गंदी हरकत करता था।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- यहाँ पैसे के लेनदेन को लेकर तीन युवकों को मारी गोली, एक की मौत, दो घायल, जांच में जुटी पुलिस

 

मस्जिद में मौलवी मदरसे का संचालन अवैध रूप से कर रहा था। मदरसा के अंदर ही उसने अपने लिए एक अन्य कमरा बनाया था, जहां एसी लगा रखी थी। उसी कमरे में वह गंदी हरकत करता था।

 

मासूम बच्चियों के साथ गलत हरकत करने वाला मौलवी दो माह पहले ही मलसी आया था। एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि इससे पहले वह रामपुर शाहबाद में था। बताया कि पुलिस उसके संबंध में जानकारी जुटा रही है। पता लगाया जा रहा है कि कहीं उसका आपराधिक इतिहास तो नहीं है।