उत्तराखण्डकुमाऊं,

उत्तराखंड- यहाँ कोसी नदी में गिरा नया ट्रैक्टर, चालक की मौत

नैनीताल न्यूज़– यहाँ गरमपानी के खैरना रानीखेत स्टेट हाइवे में शुक्रवार की रात ट्रैक्टर कोसी नदी में गिरने से चालक की मौत हो गई। शनिवार को हादसे की खबर मिलते ही राजस्व पुलिस की मदद सें युवक को सीएचसी गरमपानी ले जाने पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए रानीखेत भेजा गया।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून -(बड़ी खबर) राज्य में जल्द 955 पदों पर होगी भर्ती, इस कंपनी से हुवा अनुबंध

हल्द्वानी से द्वाराहाट की तरफ नया ट्रैक्टर खरीदकर लेकर जा रहा धीरज सिंह नेगी उम्र 34 वर्ष निवासी इड़ा, बाराखाम द्वाराहाट भुजान का ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर कोसी नदी में गिर गया। हादसे में चालक सड़क में अचेत अवस्था में पड़ा रहा। शुक्रवार की रात साढ़े आठ बजे धीरज की अंतिम बात परिजनों से होने पर उसने कहा वह अभी खैरना में हैं। शनिवार की सुबह हादसे की खबर मिलते राजस्व पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस धीरज को सीएचसी गरमपानी लेकर गई, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी – (बड़ी खबर) बनभूलपुरा हिंसा में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, दंगे में मुख्य रूप से शामिल पांच महिलाओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पटवारी पंकज फर्त्याल, कुंदन लाल,कुबेर सिंह मेहरा ने बताया घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई हैं। शव का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए रानीखेत भेजा जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- बनभूलपुरा पुलिस ने 02 वारंटियों को किया गिरफ्तार