उत्तराखण्डक्राइमगढ़वाल,

उत्तराखंड- यहाँ सोशल मीडिया में पोस्ट अपलोड करने पर दो पक्षों में चले लाठी-डंडे, हुई क्रॉस FIR दर्ज

हरिद्वार न्यूज़: हरिद्वार जिले के रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के राजपुर गढ़मीरपुर में इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट अपलोड करने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। दोनों पक्षों ने लाठी-डंडों से एक दूसरे पर हमला बोल दिया। वही इस हमले में एक युवक की अंगुली टूट गई। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर क्रॉस रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  (एलबीएस चुनाव अपडेट) ये बने छात्र संघ उपाध्यक्ष, देखे पूरी खबर:-

पुलिस के मुताबिक, रानीपुर क्षेत्र के गांव राजपुर गढ़मीरपुर निवासी शमशार ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि 17 तारीख को उसका भाई शमसीर किसी काम से बाइक पर पूरणपुर जा रहा था। आरोप है कि गांव में ही हसीन ने रास्ता रोककर उसके साथ गाली-गलौच की। विरोध करने पर हसीन ने सलमान, सरफराज, इंतजार, तौहीद ने साथ मिलकर लाठी डंडे से उसके भाई पर हमला कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  UKPSC Police SI Physical Admit Card 2024- उत्तराखंड पुलिस एसआई फिजिकल एडमिट कार्ड हुए जारी, पढ़े खबर

हमले में उसके भाई के एक हाथ की अंगुली टूट गई। राहगीरों ने जैसे तैसे उन्हें छुड़ाया। इसके बाद आरोपित हत्या की धमकी देकर फरार हो गए। वहीं, दूसरे पक्ष के हसीन ने तहरीर में बताया कि गांव में रहने वाला शमशाद अवैध गतिविधियों में लिप्त रहता है। विरोध करने पर उसने अपने साथी शमशीर, रियासत व शहजाद के साथ मिलकर उसे बुरी तरह पीटा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- गड़बड़ी की शिकायत पर सीएम धामी ने लिया एक्शन, अवकाश के दिन भी सचिवालय खुलवाकर जारी किए ये आदेश

वही रानीपुर कोतवाली प्रभारी नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि दोनों पक्षों में झगड़े की शुरूआत इंटरनेट मीडिया पर एक पोस्ट अपलोड करने को लेकर हुई। क्रॉस मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।