उत्तराखण्डकुमाऊं,गढ़वाल,मौसममौसम

उत्तराखंड- एक बार फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, आज देहरादून समेत पांच जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी

उत्तराखंड में दून समेत पांच जिलों में शुक्रवार को बारिश की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से देहरादून, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और नैनीताल जिले में कहीं-कहीं बारिश और गर्जना का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा टिहरी, पौड़ी और चम्पावत जिले के कुछ इलाकों में भी हल्की बारिश हो सकती है।

यह भी पढ़ें 👉  1600 कृष्ण भक्तो द्वारा 16 करोड़ हरि नाम समर्पित किए जाएंगे भगवान श्री हनुमान को. हल्दूचौड़ गौधाम में होगा भव्य हनुमान जन्मोत्सव

जबकि, अन्य जिलों के कुछ इलाकों में भी हल्की बारिश के आसार हैं। इससे बीते कुछ दिनों से मैदानी इलाकों में हो रही गर्मी से भी लोगों को राहत मिल सकती है। वही बारिश न होने से मैदानी इलाकों में गर्मी लोगों को खूब सता रही है। बृहस्पतिवार को दून का अधिकतम तापमान 35.9 डिग्री रहा, जो सामान्य से छह डिग्री ज्यादा है। 

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ तिलक लगाकर विद्यालय पहुंची छात्रा, शिक्षिका ने किया क्लास से बाहर, हिंदू संगठनों का स्कूल में हंगामा