उत्तराखंड- ऑपरेशन कालनेमि बना देशव्यापी चर्चा का विषय, CM धामी की मुहिम को सोशल मीडिया पर जबरदस्त समर्थन

देहरादून न्यूज़– उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आदेश पर शुरू हुआ ऑपरेशन ‘कालनेमि’ अब राज्य की सीमाओं को पार कर देशभर में चर्चा का विषय बन गया है। धार्मिक चोला ओढ़कर आमजन की आस्था से खिलवाड़ करने वाले फर्जी बाबाओं के खिलाफ चलाए जा रहे इस विशेष अभियान को सोमवार को सोशल मीडिया पर जबरदस्त समर्थन मिला।
माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर (अब एक्स) पर #OperationKaalnemi दिनभर टॉप ट्रेंड में बना रहा। हजारों यूजर्स ने इस मुहिम को समर्थन देते हुए मुख्यमंत्री धामी को सनातन धर्म का प्रहरी और धर्म-संरक्षक तक बताया।
गौरतलब है कि इस अभियान की शुरुआत पांच दिन पूर्व हुई थी। इसका उद्देश्य राज्य में सक्रिय ढोंगी बाबाओं की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करना है, जो साधु-संत का वेश धारण कर धार्मिक स्थलों पर ठगी, फरेब और अनैतिक गतिविधियों में लिप्त हैं। पुलिस द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार अब तक 200 से अधिक फर्जी बाबाओं को जेल भेजा जा चुका है।
देश के कई हिस्सों से लोगों ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपने-अपने राज्यों में भी इसी तरह का अभियान शुरू करने की मांग की है। इससे यह स्पष्ट हो गया है कि ऑपरेशन कालनेमि ने न सिर्फ उत्तराखंड में धार्मिक शुचिता की पुनर्स्थापना की है, बल्कि देश के जनमानस को भी झकझोरने का काम किया है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इससे पहले लव जिहाद, लैंड जिहाद और जबरन धर्मांतरण के मामलों में भी कठोर निर्णय लेकर धर्म और संस्कृति की रक्षा के लिए अपनी प्रतिबद्धता जाहिर कर चुके हैं।
