उत्तराखण्डक्राइमगढ़वाल,

उत्तराखंड – सात माह से फरार चल रहे किशोरी से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

रुड़की न्यूज़- उत्तराखंड में किशोरी से दुराचार करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस मामले में आरोपी सात माह से फरार चल रहा था। गिरफ्तारी से बचने के लिए उसने अपना मकान बेच दिया और लगातार अपना ठिकाना बदल रहा था, अब पुलिस की पकड़ में आ चुका है।

यह भी पढ़ें 👉  यहाँ हल्द्वानी डिपो की बस के आगे के हिस्से के उड़ गए परखच्चे, हाईवे पर ट्रैक्टर और बस में भयंकर टक्कर, परिचालक की मौत

 

पुलिस के अनुसार पीड़िता की शिकायत पर थाना पिरान कलियर में दिल्ली से प्राप्त जीरो FIR के आधार पर 7 मार्च 2024 को दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में आरोपी पर धारा 363, 366, 376/1, 354B, 506 IPC और 3/4 POCSO एक्ट के तहत आरोप लगाए गए हैं। नाबालिक और महिला संबंधी अपराधों को गंभीरता से लेने के लिए एसएसपी हरिद्वार ने सख्त दिशा निर्देश जारी किए थे, जिसके बाद कलियर पुलिस ने तुरंत एक टीम बनाई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ जानवरों से फसल की सुरक्षा के लिए खेत मे लगाए बिजली के तार में आये करंट की चपेट में आने से मामा भांजे की हुई मौत

 

पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी और सर्विलांस तकनीक का इस्तेमाल किया। अंततः, आरोपी अनवार पुत्र शाहिद, निवासी म.न. 313 सेक्टर 23 संजय नगर, थाना मधुबन बापूधाम, जनपद गाज़ियाबाद को हापुड़, उत्तर प्रदेश से पकड़ने में सफलता हासिल की।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-(बड़ी खबर) कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने यहाँ मारा छापा, अवैध निर्माण हो रहे 55 से 60 कमरों को किया सीज दिए जांच के आदेश