उत्तराखण्डगढ़वाल,जॉब अलर्ट,

उत्तराखंड पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती लिखित परीक्षा की तारीख जारी, जानें एडमिट कार्ड का अपडेट

उत्तराखंड पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती 2024 की लिखित परीक्षा की डेट रिलीज हो गई है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने इस परीक्षा की तारीख जारी की है। आयोग की आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जारी अधिसूचना के मुताबिक, लिखित परीक्षा 12 जनवरी 2025 को आयोजित की जाएगी।

जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए पात्र हैं वह एक बार आयोग का नोटिस जरूर पढ़ लें। इस परीक्षा में वहीं उम्मीदवार शामिल होंगे जिन्होंने इस भर्ती का फिजिकल टेस्ट पास किया था।

एडमिट कार्ड इस तारीख को होंगे जारी

लिखित परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार 2 जनवरी से अपने प्रवेश पत्र भी डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड आयोग की वेबसाइट पर ही जारी किए जाएंगे। आयोग ने अपनी अधिसूचना में कहा है कि लिखित परीक्षा में शामिल कैंडिडेट एडमिट कार्ड को ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र डाक के द्वारा नहीं भेजे जाएंगे। बता दें कि यह परीक्षा 12 जनवरी 2025 को एक ही दिन और एक ही शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। परीक्षा का समय सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक होगा।

यह भी पढ़ें 👉  आधार कार्ड- 3 वर्ष जेल और 10 हजार रुपये का जुर्माना, आधार कार्ड की एक गलती और जिंदगी भर पछतावा करेंगे

222 रिक्त पदों के लिए आयोजित होगी परीक्षा

बता दें कि यह भर्ती अभियान उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा संचालित किया जा रहा है। इस भर्ती के जरिए पुलिस विभाग में 222 रिक्त पदों को भरा जाएगा। इसमें पुलिस सब-इंस्पेक्टर (SI) के लिए 108, फायर स्टेशन सेकेंड ऑफिसर के लिए 25 और प्लाटून कमांडर (गुलमनायक) के लिए 89 वैकेंसी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून-(बड़ी खबर) UKPSC ने भर्ती परीक्षाओं को लेकर जारी किया संशोधित परीक्षा कलेंडर

इसी साल जनवरी में आई थी भर्ती

बता दें कि उत्तराखंड पुलिस विभाग में यह भर्ती इसी साल जनवरी में आई थी। 31 जनवरी 2024 से 20 फरवरी 2024 तक आवेदन प्रक्रिया चली थी। इसके बाद 16 से 22 मार्च के बीच आवेदन प्रक्रिया फिर से चालू हुई थी। सबसे पहले आयोग ने फिजिकल टेस्ट आयोजित किया था। यह परीक्षा 2 सितंबर को हुई थी। फिजिकल टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड 23 अगस्त को जारी किए गए थे। शारीरिक परीक्षा में जो भी कैंडिडेट सफल हुए वह अब लिखित परीक्षा के लिए पात्र हैं।

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का यह है तरीका

उत्तराखंड पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती की लिखित परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 2 जनवरी 2025 को जारी किए जाएंगे। प्रवेश पत्र जारी होने के बाद उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके उसे डाउनलोड कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून पुलिस की बड़ी कार्यवाही, मारा छापा 14 युवतियां हिरासत में

प्रवेश पत्र तक पहुंचने के लिए कैंडिडेट सबसे पहले आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट psc.uk.gov.in पर विजिट करें।

वेबसाइट के होम पेज पर ही आपको Admit card का सेक्शन नजर आएगा। उस पर क्लिक करें।

अब जो पेज खुलेगा उसमें सबसे ऊपर ही एडमिट कार्ड का लिंक एक्टिव 2 जनवरी को हो जाएगा। वहां Download Link पर क्लिक करें।

सबसे पहले वाले लिंक पर क्लिक करें और जो जानकारी मांगी जाएगी वह दर्ज कर सबमिट करें।

एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा। इसे डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।